ETV Bharat / state

मोतिहारी में एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार - एसपी डॉ कुमार आशीष

पूर्वी चंपारण जिला की छतौनी पुलिस ने पांच तस्करों को लगभग एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया (Brown sugar Worth One crore Recovered In Motihari) है. गिरफ्तार तस्करों में चार पूर्वी चंपारण जिला के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में एक करोड़ का ब्राउन शुगर जब्त
मोतिहारी में एक करोड़ का ब्राउन शुगर जब्त
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 8:41 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला की छतौनी पुलिस ने मादक पदार्थों के पांच तस्कर को लगभग एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार (5 Smugglers Arrested In Motihari) किया है. बरामद ब्राउन शुगर का वजन लगभग 900 ग्राम है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान शिवाय होटल के समीप तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.

यह भी पढ़ें: बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था ट्रक चालक, लोगों की मदद से पुलिस ने गौ तस्करों को पकड़ा

पुलिस ने खदेड़कर तस्करों को पकड़ा: एसपी ने बताया कि ब्राउन शुगर की तस्करी की गुप्त सूचना मिलते ही सदर डीएसपी के नेतृत्व में छतौनी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार युवक पुलिस चेकिंग देखकर भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने उनको खदेड़ना शुरू किया और घेरकर पकड़ लिया. बाइक की तलाशी ली गयी तो डिक्की से 900 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया. जांच में ब्राउन शुगर होने की पुष्टि हो गयी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें: एसपी दरबार पहुंचा था अपनी फरियाद लेकर, लेकिन पहुंच गया हवालात.. जानिये क्या है मामला

गिरफ्तार चार पूर्वी चंपारण के तस्कर : गिरफ्तार तस्करों में चार पूर्वी चंपारण जिला के रहने वाले है. गिरफ्तार तस्करों के पास से ब्राउन सुगर के अलावा तीन मोटर साइकिल और पांच मोबाइल बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि नेपाल से ब्राउन सुगर की खेप लाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है कि कहां से मादक पदार्थ की खेप को उठाया था और कहां डिलेवरी करना था. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र का रहने वाला अमन कुमार ,जितेंद्र सिंह और इंदल पासवान के अलावा कल्याणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला ब्रजेश पांडेय और शिवहर जिला के श्यामपुर भटहां का रहने वाला नथुनी राम के रूप में हुई है.

"कल सूचना मिली थी कि कुछ लोग ब्राउन शुगर की तस्करी करने के फिराक में है. सूचना के आलोक में सदर डीएसपी के नेृतत्व में छापेमारी की गयी. ये लोग नेपाल से ब्राउन शुगर लाकर बिहार में बेचा करते थे. इनसे पूछताछ चल रही है" - डॉ कुमार आशीष, एसपी

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला की छतौनी पुलिस ने मादक पदार्थों के पांच तस्कर को लगभग एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार (5 Smugglers Arrested In Motihari) किया है. बरामद ब्राउन शुगर का वजन लगभग 900 ग्राम है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान शिवाय होटल के समीप तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.

यह भी पढ़ें: बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था ट्रक चालक, लोगों की मदद से पुलिस ने गौ तस्करों को पकड़ा

पुलिस ने खदेड़कर तस्करों को पकड़ा: एसपी ने बताया कि ब्राउन शुगर की तस्करी की गुप्त सूचना मिलते ही सदर डीएसपी के नेतृत्व में छतौनी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार युवक पुलिस चेकिंग देखकर भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने उनको खदेड़ना शुरू किया और घेरकर पकड़ लिया. बाइक की तलाशी ली गयी तो डिक्की से 900 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया. जांच में ब्राउन शुगर होने की पुष्टि हो गयी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें: एसपी दरबार पहुंचा था अपनी फरियाद लेकर, लेकिन पहुंच गया हवालात.. जानिये क्या है मामला

गिरफ्तार चार पूर्वी चंपारण के तस्कर : गिरफ्तार तस्करों में चार पूर्वी चंपारण जिला के रहने वाले है. गिरफ्तार तस्करों के पास से ब्राउन सुगर के अलावा तीन मोटर साइकिल और पांच मोबाइल बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि नेपाल से ब्राउन सुगर की खेप लाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है कि कहां से मादक पदार्थ की खेप को उठाया था और कहां डिलेवरी करना था. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र का रहने वाला अमन कुमार ,जितेंद्र सिंह और इंदल पासवान के अलावा कल्याणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला ब्रजेश पांडेय और शिवहर जिला के श्यामपुर भटहां का रहने वाला नथुनी राम के रूप में हुई है.

"कल सूचना मिली थी कि कुछ लोग ब्राउन शुगर की तस्करी करने के फिराक में है. सूचना के आलोक में सदर डीएसपी के नेृतत्व में छापेमारी की गयी. ये लोग नेपाल से ब्राउन शुगर लाकर बिहार में बेचा करते थे. इनसे पूछताछ चल रही है" - डॉ कुमार आशीष, एसपी

Last Updated : Sep 9, 2022, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.