ETV Bharat / state

मोतिहारीः शनिवार को 289 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप - East Champaran NEWS

बिहार के साथ ही पूर्वी चंपारण जिले में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. शनिवार को 289 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2137 हो गई है.

सदर अस्पताल
सदर अस्पताल
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:38 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले में शनिवार को कोरोना का विस्फोट हुआ है. एक साथ 289 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं एक दिन में 92 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. ठीक होने वाले मरीजों में 90 होम आइसोलेशन और 2 आइसोलेशन सेंटर के मरीज शामिल हैं. बता दें कि अप्रैल में अभी तक 2533 संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसमें 332 मरीज ठीक हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः BIHAR CORONA UPDATE: हर घंटे 3 से अधिक मौत, 12,359 पॉजिटिव केस

मोतिहारी में मिले सबसे अधिक मरीज
नए मरीजों में मोतिहारी के 98, मेहसी के 29, बंजरिया के 20, चिरैया के 14, तुरकौलिया के 13, शरण नर्सिंग होम और पीपराकोठी के 11-11, छौड़ादानों, डंकन हॉस्पीटर रक्सौल व केसरिया के नौ-नौ, रामगढ़वा और हरसिद्धि के सात-सात, कल्याणपुर व संग्रामपुर के छह-छह, एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल व अरेराज के पांच-पांच, चकिया, पकड़ीदयाल, सुगौली और बनकटवा के चार-चार, घोड़ासहन और कोटवा के तीन-तीन, पताही, रहमानिया नर्सिंग होम और ढाका के दो-दो और आदापुर-रक्सौल के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः भारत बायोटेक ने 'कोवैक्सीन' के दाम तय किए

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2137
जिले में शनिवार को कोरोना के 289 संक्रमितों के मिलने के बाद जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या 2137 हो गई है. जिसमें 63 मरीजों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जबकि 15 मरीज को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. बता दें कि कुल 2059 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले में शनिवार को कोरोना का विस्फोट हुआ है. एक साथ 289 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं एक दिन में 92 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. ठीक होने वाले मरीजों में 90 होम आइसोलेशन और 2 आइसोलेशन सेंटर के मरीज शामिल हैं. बता दें कि अप्रैल में अभी तक 2533 संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसमें 332 मरीज ठीक हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः BIHAR CORONA UPDATE: हर घंटे 3 से अधिक मौत, 12,359 पॉजिटिव केस

मोतिहारी में मिले सबसे अधिक मरीज
नए मरीजों में मोतिहारी के 98, मेहसी के 29, बंजरिया के 20, चिरैया के 14, तुरकौलिया के 13, शरण नर्सिंग होम और पीपराकोठी के 11-11, छौड़ादानों, डंकन हॉस्पीटर रक्सौल व केसरिया के नौ-नौ, रामगढ़वा और हरसिद्धि के सात-सात, कल्याणपुर व संग्रामपुर के छह-छह, एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल व अरेराज के पांच-पांच, चकिया, पकड़ीदयाल, सुगौली और बनकटवा के चार-चार, घोड़ासहन और कोटवा के तीन-तीन, पताही, रहमानिया नर्सिंग होम और ढाका के दो-दो और आदापुर-रक्सौल के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः भारत बायोटेक ने 'कोवैक्सीन' के दाम तय किए

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2137
जिले में शनिवार को कोरोना के 289 संक्रमितों के मिलने के बाद जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या 2137 हो गई है. जिसमें 63 मरीजों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जबकि 15 मरीज को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. बता दें कि कुल 2059 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.