पूर्वी चंपारण: जिले में बुधवार से 66 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा 2021 का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा. कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ. वहीं पहले दिन दोनो पालियों में कुल 1,531 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें:- Bihar Board Exam: नकल के लिए बदनाम बिहार में सख्ती! 2015 की 'डर्टी पिक्चर' भूल तो नहीं गए
प्रथम पाली में 803 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर डीईओ ने खुद कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई. पहली पाली में जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 803 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली में 39 हजार 427 परीक्षार्थियों में से 38 हजार 624 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से 12:45 तक हुआ.
यह भी पढ़ें:- रोहतास: जूता-मौजा खोलने के बाद ही परीक्षा सेंटर पर छात्रों की एंट्री, सुरक्षा सख्त
दूसरी पाली में 728 रहे अनुपस्थित
वहीं दूसरी पाली के विज्ञान की परीक्षा में कुल 728 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. दूसरी पाली की परीक्षा में में कुल 38 हजार 738 परीक्षार्थियों में से कुल 38 हजार 10 परीक्षार्थी शामिल रहे. दूसरी पाली की परीक्षा 01:45 से 05:00 तक हुई.