ETV Bharat / state

मोतिहारी: 3 गाड़ियों से 152 कार्टन शराब जब्त, तस्कर फरार

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 10:37 PM IST

मधुबन थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन गाड़ियों और एक बाइक पर लदे 152 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपया आंकी जा रही है.

तस्कर फरार
तस्कर फरार

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन गाड़ियों और एक बाइक पर लदे 152 कार्टन विदेशी शराब को पकड़ा है. बरामद शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपया आंकी जा रही है. छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस तस्कर को चिन्हित करने की बात बता रही है.पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा गांव में छापेमारी कर शराब बरामद की है.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: दीपावली में खपाने के लिए मंगायी थी शराब, गन्ने के खेत से 2100 बोतल विदेशी शराब बरामद

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह को मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा पांच आना पोखर के पास शराब की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद डीएसपी ने मधुबन थानाध्यक्ष और पुलिस टीम के साथ डीएसपी ने छापेमारी की. पुलिस को आता देख तस्कर वहां से फरार हो गया. वहीं मौके से एक दिल्ली नंबर स्कार्पियो, एक इंडिका, एक बोलेरो और एक अपाची बाइक बरामद हुई. जिसपर शराब के कार्टन लदे हुए थे.

इसे भी पढ़ेंः पटना से एक ट्रक शराब बरामद, दुर्गा पूजा और दीपावली में खपाने की थी तैयारी

पुलिस काे देख तस्कर फरारः गाड़ियों पर कुल 152 कार्टन विदेशी शराब लदी थी. जिसे गाड़ी समेत पुलिस ने जब्त कर लिया. पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दुलमा में शराब की बड़ी खेप सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद मधुबन पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर करीब चार गाड़ियों समेत 40 लाख का शराब जब्त की गयी है. चार तस्करों की पहचान हो गई है. वहीं अन्य तस्करों की पहचान की जा रही है. तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन गाड़ियों और एक बाइक पर लदे 152 कार्टन विदेशी शराब को पकड़ा है. बरामद शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपया आंकी जा रही है. छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस तस्कर को चिन्हित करने की बात बता रही है.पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा गांव में छापेमारी कर शराब बरामद की है.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: दीपावली में खपाने के लिए मंगायी थी शराब, गन्ने के खेत से 2100 बोतल विदेशी शराब बरामद

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह को मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा पांच आना पोखर के पास शराब की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद डीएसपी ने मधुबन थानाध्यक्ष और पुलिस टीम के साथ डीएसपी ने छापेमारी की. पुलिस को आता देख तस्कर वहां से फरार हो गया. वहीं मौके से एक दिल्ली नंबर स्कार्पियो, एक इंडिका, एक बोलेरो और एक अपाची बाइक बरामद हुई. जिसपर शराब के कार्टन लदे हुए थे.

इसे भी पढ़ेंः पटना से एक ट्रक शराब बरामद, दुर्गा पूजा और दीपावली में खपाने की थी तैयारी

पुलिस काे देख तस्कर फरारः गाड़ियों पर कुल 152 कार्टन विदेशी शराब लदी थी. जिसे गाड़ी समेत पुलिस ने जब्त कर लिया. पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दुलमा में शराब की बड़ी खेप सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद मधुबन पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर करीब चार गाड़ियों समेत 40 लाख का शराब जब्त की गयी है. चार तस्करों की पहचान हो गई है. वहीं अन्य तस्करों की पहचान की जा रही है. तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.