दरभंगा: बिहार के दरभंगा में लगातार अपराधिक मामला बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के परिसर का है. जहां नर्स क्वाटर के पास अहले सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना बेता ओपी को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान तपेस्वर मंडल के पुत्र सुमन मंडल के रूप मे हुई है.
पढ़ें- Darbhanga News: अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मृतक की मां ने लगाया हत्या का आरोप: वहीं मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंची मृतक की मां परमेश्वरी देवी ने बताया कि मोहल्ले के ही देवन गिरी का पुत्र सुधीर गिरी लगातार हम पर गंजा बेचने का दबाब बना रहा था. जिसपर मैं मना कर देती थी. इसी कड़ी में रात में झगड़ा भी हुआ जिसके बाद रात में दो बजे उनके पुत्र को सुधीर गिरी के बुलाने पर वह घर से निकल कर गया लेकिन पूरी रात लौटकर नहीं आया. हमलोगों उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन वह कहीं नहीं मिला और ना ही वह घर लौटा.
"सुबह में स्थानीय लोगो ने बताया कि मेरे बेटा को मारकर फेक दिया गया है. मेरा लड़का ठेला चलाने का काम किया करता था. हम पर लगातार मोहल्ले के ही देवन गिरी का पुत्र सुधीर गिरी गंजा बेचने का दबाब बना रहा था. कल रात को इस बात पर झगड़ा भी हुआ था. जिसके बाद वो मेरे बेटे को बुलाकर ले गए थे और उसके बाद से घर नहीं लौटा. सुबह उसका शव मिलने की खबर मिली है."-परमेश्वरी देवी, मृतक की मां
नशे के दलदल में कम उम्र के युवा: वहीं स्थानीय पप्पू साह ने कहा कि बिहार में नशाबंदी के बाद से कम उम्र के युवा वर्ग अन्य प्रकार के नशों के गिरफ्त में चले गए हैं. जिसके चलते इन लोगों के बीच में आपसी गुटबाजी चलती रहती है. नशा करने की लत से फंसकर यह अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मृतक युवक की हत्या भी इसी चक्कर में हुई होगी.
"मृतक की मां जिस युवक सुधीर गिरी पर आरोप लगा रही है, वह भी नशा के धंधे में लिप्त रहा करता है. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. जबकि पूरा शरीर मिट्टी से लिपटा हुआ है. जिला प्रशासन से मांग है कि इस तरह के नशे पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाया जाए."-पप्पू साह, स्थानीय