दरभंगा: सुबह से हो रही भारी बारिश ने दरभंगा नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. शहर के अधिकतर इलाकों में बाढ़ जैसा नजारा दिख रहा है. खुद नगर निगम कार्यालय भी झील में तब्दील हो चुका है.
नगर निगम की लापरवाही: स्थानीय
शहर के लक्ष्मीसागर, लालबाग, हसन चक, कटरहिया, बलभद्रपुर और बंगाली टोला जैसे इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. इसकी वजह से आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टूटी सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. लोगों ने जलजमाव के लिए नगर निगम को जिम्मेवार ठहराया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जलजमाव की वजह से काफी परेशानी हो रही है. नगर निगम परिसर समेत आसपास के मोहल्लों में भारी जलजमाव है.
बारिश से पूरा शहर जलमग्न
लोगों ने कहा कि नगर निगम के कर्मी सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति करते हैं. इसलिए हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जाता है. अभी तो भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तकरीबन पूरा शहर ही जलमग्न है.
उन्होंने कहा कि शहर के अधिकतर वार्डों में दो-तीन फीट पानी भरा हुआ है. इसके लिए नगर निगम के वार्ड पार्षद सबसे ज्यादा जिम्मेवार हैं. जब तक मोहल्लों के नालों की अच्छे से सफाई नहीं होगी तब तक शहर को जलजमाव से मुक्ति नहीं मिलेगी, लेकिन नगर निगम सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति करवाता है.