दरभंगाः कमतौल थाना क्षेत्र के करजापट्टी गांव में वर्षों से जर्जर टोले की सड़क की मरम्मत रोके जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया. साथ ही एसएच-75 को जाम कर रात तक प्रदर्शन किया. वहीं, लोगों ने गांव के ही दो लोगों पर सड़क की मरम्मत रोके जाने का आरोप लगाया. सड़क जाम की वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. बाद में सूचना पर पहुंची कमतौल थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया.
लोगों ने किया विरोध
वहीं, स्थानीय सोनू कुमार ने बताया कि वे लोग करजापट्टी पंचायत के वार्ड नं. 3 के निवासी हैं. उनके टोले तक एक पतली गलीनुमा सड़क जाती है, जो सालों से जर्जर है. बरसात में उस पर चलना बेहद मुश्किल हो जाता है. जब वे जनप्रतिनिधियों से सड़क मरम्मत की गुहार करते-करते थक गए, तब जाकर अपने पैसे से ईंट मंगा कर शनिवार को मरम्मत करने जा रहे थे. लेकिन गांव के दो लोगों ने मरम्मत का काम रोक दिया और उन्हें मार-पीट कर भगा दिया.
जर्जर सड़क की नहीं हो रही मरम्मत
वहीं, सोनू कुमार ने कहा कि जब तक उनके टोले की उस जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होगी, तब तक वे समय-समय पर विरोध-प्रदर्शन करते रहेंगे. उसने कहा कि गांव के दो लोगों की दबंगई की वजह से सैकड़ों लोगों को आवागमन की परेशानी हो रही है. लेकिन कोई इस समस्या को देखने वाला नहीं है.