दरभंगाः जिले में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सघन वाहन चेकिंग करते रहने का निर्देश दिया है. ताकि जिले में हो रहे अपराध पर काबू पाया जा सके. निर्देश आते ही दरभंगा पुलिस ने कमर कसते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
वाहन चेकिंग के साथ वसूला जा रहा है जुर्माना
बुधवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदनगर में दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की गई. पुलिस बल के जवान बाइक की सीट तथा कार की डिक्की की गहन तलाशी के बाद ही छोड़ रहे थे. मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
वाहनों की सघन चेकिंग के साथ-साथ बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालक तथा बिना सीट बेल्ट वाले चार पहिया वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'चकाचक' पटना की कवायद, बदला-बदला दिखने लगा है जंक्शन
पिछले साल से ही जिला में बढ़ा हुआ है अपराध
दरअसल पिछले वर्ष से ही जिला में हत्या, लूट, डकैती सहित महिला अत्याचार की घटना काफी बढ़ गई है. जिसमें से कुछ घटनाओं को हल करने में दरभंगा पुलिस सफल भी रही. लेकिन 9 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से बंदूक के बल पर दिन-दहाड़े 5 करोड़ के सोना लूट कांड का सफल उद्भेदन नहीं कर पाई है. जो आमलोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.