दरभंगा: सात निश्चय योजना को सरकार जल्द से जल्द मूर्त रूप देने के लिए कमर कस चुकी है. योजनाएं धरातल पर जल्द उतरे इसलिए सरकार ने अब अपने सीनियर ब्यूरोक्रेट्स को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बिहार सरकार में नगर विकास के अपर सचिव उमाकांत पांडेय दरभंगा पहुंचे. सात निश्चय योजनाओं की प्रमंडलीय स्तर पर समीक्षा की.
नल जल योजना को धरातल पर उतारने में हो रही परेशानी- निगम आयुक्त
दरभंगा नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि विभाग की समीक्षा बैठक में दरभंगा नगर निगम में चल रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यहां 'हर घर नल का जल' योजना में दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि बुडको ने केवल 10 वार्ड में योजनाओं का चयन किया है. अधिकतर वार्डों में योजना शुरू नहीं हुई है. मीणा ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई है.
अधिकारी सभी योजनाओं में गति लाएं- अपर सचिव, नगर विकास विभाग
वहीं, नगर विकास विभाग के अपर सचिव उमाकांत पांडेय ने कहा कि दरभंगा प्रमंडल में सात निश्चय की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि योजनाओं में जहां कहीं भी दिक्कत आ रही है उसे ठीक करने पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि सभी निकायों के अधिकारियों को योजनाओं में गति लाने को कहा गया. इस बैठक में दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नगर आयुक्त शामिल हुए.