दरभंगा: दोनार इंडस्ट्रीज एरिया में बन रहे खाद्य पदार्थ के सभी प्रोडक्ट की कोरोना वायरस को लेकर पूरी जांच की जा रही है. अब सरकार के आदेश पर खाद्य सामग्री में जो भी फैक्ट्रियां हैं, उसे शुरू करने की अनुमति मिलते ही सभी खाद्य सामग्री फैक्ट्रियों को चालू कर दिया गया है. दोनार स्थित फैक्ट्री में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सावधानी बरती जा रही है. लॉकडाउन में मजदूरों को रोजगार मिल सके और किसी को हानी भी न हो इसको देखते हुए फैसला लिया गया था.
मुख्य गेट पर हो रही जांच
कई राज्यों से लौटे मजदूर
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों से लाखों मजदूर बिहार वापस लौट आए हैं और घर पर बेरोजगार बैठे हैं. ऐसी स्थिति में जो भी खाद्य पदार्थ की फैक्ट्री खुली हैं वह इन मजदूरों के लिए रोजी-रोटी का साधन बन रही हैं.