मधुबनी: मधेपुर में नवरात्रि मेले में झूला लगा रही नालंदा की कंपनी के दो कर्मियों की करंट लगने से मौत हो गई. दुर्घटना के बाद दोनों को दरभंगा के डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक राकेश कुमार और मोहन पासवान नालंदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
'जेनरेटर ठीक करने के दौरान हुआ हादसा'
मृतक के पिता कन्हैया कुमार ने बताया कि देर रात झूले का जेनरेटर खराब हो गया था. जिसे ठीक करने के लिए उसके बेटे ने मिस्त्री राकेश कुमार और मोहन पासवान को बुलाया गया. इसी दौरान राकेश को बिजली के टूटे तार की चपेट में आने के कारण करंट लग गया और वह झटके से दूर जा गिरा. उसे बचाने आया मोहन पासवान भी टूटे तार की चपेट में आ गया. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए डीमसीएच रेफर कर दिया गया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
डीएमसीएच पहुंचे दोनों युवकों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई.