दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल-बेनीपुर मुख्य पथ पर डुमरी के पास तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे रेलिंग से टकरा गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त गाड़ी में चार लोग सवार थे. जिसमें से दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं दो लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
रेलिंग से टकराई गाड़ी
बिरौल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या डीएल 9 सी एन 5710 बेनीपुर से बिरौल की तरफ तेज रफ्तार से जा रही थी. उसी क्रम में डुमरी गांव के पास चालक ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे लगे रेलिंग से टकरा गया.
दो लोगों की मौत
टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोगों ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर वाहन के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. लेकिन जबतक स्थानीय लोग चारों लोगों को गाड़ी से बाहर निकालते, तब तक गाड़ी पर सवार दो लोगों ने अपना दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
घायल को गाड़ी से बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिरौल थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक और जख्मी को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा.
बेहतर इलाज के डीएमसीएच रेफर
बिरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने दोनों घायल का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के डीएमसीएच रेफर कर दिया है. घायल की पहचान अलीनगर के हरसिंहपुर निवासी के रूप में हुई है. जो सुपौल बाजार अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे थे. उसी क्रम में यह हादसा हुआ.