दरभंगा: तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के जुरैना गांव स्थित कमलाबाड़ी टोल पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने अवैध हथियार की बरामदगी की है. बताया जा रहा है कि जुरैना गांव स्थित कमलाबाड़ी टोल पर अवैध हथियार के साथ दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गांव में घूम रहे थे. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई थी.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी को 'लालटेन' लेकर खोज रही राघोपुर की जनता, लापता होने का लगाया पोस्टर
3 लाख 75 हजार रुपये की लूट
सूचना मिलते ही तिलकेश्वर ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने अपने दल-बल के साथ उक्त गांव पहुंचकर दोनों अपराधी को दबोच लिया. दोनों अपराधी की पहचान जुरैना गांव स्थित कमलाबाड़ी गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र अमर यादव और महिशौत गांव निवासी बहादुर सहनी के पुत्र रामबाबू सहनी के रूप में हुई है. दोनों अपराधी ने कुशेश्वरस्थान थाना अन्तर्गत 3 लाख 75 हजार रुपये की लूट की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में हद से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर? गर्दनीबाग अस्पताल के कूड़े में फेंका पड़ा है ब्रांड न्यू 36 सिलेंडर
दो देसी कट्टा बरामद
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो देसी कट्टा, सात जिन्दा कारतूस और एक मोबाइल सेट बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने बताया कि 19 अप्रैल को कुशेश्वरस्थान थाना अन्तर्गत दुकानदार ब्रजेश कुमार गुप्ता के द्वारा दुकान से घर जाने के क्रम में समैला चैक के पास 3 लाख 75 हजार रुपये की लूट की घटना में उनकी संलिप्ता है. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है और गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.