ETV Bharat / state

दरभंगा: फ्लावर शो के दूसरे दिन भी पर्यटकों की उमड़ी भीड़, विजेताओं को दिये गए पुरस्कार - फ्लावर शो

इस शो में क्वीन ऑफ द शो शानवी सिन्हा को चुना गया, जबकि किंग ऑफ द शो सोनिका गुप्ता बनी. वहीं प्रिंस ऑफ द शो का पुरस्कार विनोद पंसारी और प्रिंसेस ऑफ द शो का पुरस्कार कुमुद कुमारी को दिया गया.

फ्लावर शो
flower show in darbhanga
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 5:46 PM IST

दरभंगा: जिले में नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की ओर से 28वीं फूल प्रदर्शनी कार्यक्रम का रविवार को दूसरा दिन रहा. इस मौके पर लोगों ने फूलों के साथ कई तस्वीरें ली और कई पौधें भी खरीदे. वहीं प्रदर्शनी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

पुष्प प्रदर्शनी का दूसरा दिन
जिले में आयोजित 28वीं फ्लावर शो के दूसरे दिन भी दूर-दूर से पर्यटकों का आना जारी रहा. इस दौरान पूरा कैंपस सेल्फी पॉइंट और फोटों शूट सेंटर में तब्दील हो गया. लोग पूरे परिवार के साथ फूलों-पौधों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए. इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले 300 प्रतिभागियों में से विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. ऐसे विजेताओं में सबसे खास प्रतिभागी को क्वीन, किंग, प्रिंस और प्रिंसेस ऑफ द शो चुना गया.

फ्लावर शो
बच्चे लोग फोटों खिंचवाते हुए
लोगों को मिला स्वच्छता का संदेश
फ्लावर शो देखने आई तन्वी कुमारी ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास के इलाके को साफ-सुथरा रखना चाहिए और इसी तरह की फूलों-पौधों की खूबसूरत दुनिया बसानी चाहिए.
फ्लावर शो
विजेता प्रतिभागी को मिला पुरस्कार
35 स्कूलों ने लिया प्रदर्शनी में हिस्सा
नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की अध्यक्ष लता खेतान ने कहा कि इस बार उन लोगों ने दरभंगा के 35 स्कूलों को पुष्प प्रदर्शनी से जोड़ा था. इन स्कूली बच्चों के बीच साल भर तक बागवानी के लिए वर्कशॉप चलाया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में पर्यावरण को बचाने और पौधरोपण को लेकर बेहतर संदेश जाता है.
फ्लावर शो के दूसरे दिन भी पर्यटकों की उमड़ी भीड़

कौन-कौन रहा विजेता
बता दें कि क्वीन ऑफ द शो शानवी सिन्हा को चुना गया, जबकि किंग ऑफ द शो सोनिका गुप्ता बनी. वहीं प्रिंस ऑफ द शो का पुरस्कार विनोद पंसारी और प्रिंसेस ऑफ द शो का पुरस्कार कुमुद कुमारी को दिया गया.

दरभंगा: जिले में नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की ओर से 28वीं फूल प्रदर्शनी कार्यक्रम का रविवार को दूसरा दिन रहा. इस मौके पर लोगों ने फूलों के साथ कई तस्वीरें ली और कई पौधें भी खरीदे. वहीं प्रदर्शनी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

पुष्प प्रदर्शनी का दूसरा दिन
जिले में आयोजित 28वीं फ्लावर शो के दूसरे दिन भी दूर-दूर से पर्यटकों का आना जारी रहा. इस दौरान पूरा कैंपस सेल्फी पॉइंट और फोटों शूट सेंटर में तब्दील हो गया. लोग पूरे परिवार के साथ फूलों-पौधों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए. इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले 300 प्रतिभागियों में से विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. ऐसे विजेताओं में सबसे खास प्रतिभागी को क्वीन, किंग, प्रिंस और प्रिंसेस ऑफ द शो चुना गया.

फ्लावर शो
बच्चे लोग फोटों खिंचवाते हुए
लोगों को मिला स्वच्छता का संदेश
फ्लावर शो देखने आई तन्वी कुमारी ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास के इलाके को साफ-सुथरा रखना चाहिए और इसी तरह की फूलों-पौधों की खूबसूरत दुनिया बसानी चाहिए.
फ्लावर शो
विजेता प्रतिभागी को मिला पुरस्कार
35 स्कूलों ने लिया प्रदर्शनी में हिस्सा
नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की अध्यक्ष लता खेतान ने कहा कि इस बार उन लोगों ने दरभंगा के 35 स्कूलों को पुष्प प्रदर्शनी से जोड़ा था. इन स्कूली बच्चों के बीच साल भर तक बागवानी के लिए वर्कशॉप चलाया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में पर्यावरण को बचाने और पौधरोपण को लेकर बेहतर संदेश जाता है.
फ्लावर शो के दूसरे दिन भी पर्यटकों की उमड़ी भीड़

कौन-कौन रहा विजेता
बता दें कि क्वीन ऑफ द शो शानवी सिन्हा को चुना गया, जबकि किंग ऑफ द शो सोनिका गुप्ता बनी. वहीं प्रिंस ऑफ द शो का पुरस्कार विनोद पंसारी और प्रिंसेस ऑफ द शो का पुरस्कार कुमुद कुमारी को दिया गया.

Intro:दरभंगा। नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की ओर से आयोजित 28वीं पुष्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन रविवार को दूर-दूर से पर्यटकों का आना ज़ारी रहा। पूरा कैंपस सेल्फी पॉइंट और फ़ोटो शूट सेंटर में तब्दील हो गया है। लोग पूरे परिवार के साथ फूलों-पौधों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले 300 प्रतिभागियों में से विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। ऐसे विजेताओं में सबसे खास रहे क्वीन, किंग, प्रिंस और प्रिंसेस ऑफ द शो चुने गए प्रतिभागी। क्वीन ऑफ द शो शानवी सिन्हा को चुना गया जबकि किंग ऑफ द शो बनीं सोनिका गुप्ता। प्रिंस ऑफ द शो का पुरस्कार विनोद पंसारी और प्रिंसेस ऑफ द शो का पुरस्कार कुमुद कुमारी को दिया गया।


Body:फ्लावर शो देखने आई तन्वी कुमारी ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास के इलाके को साफ-सुथरा रखना चाहिए और इसी तरह की फूलों-पौधों की खूबसूरत दुनिया बसानी चाहिए। प्रकृति के करीब रहकर ही हमारा अस्तित्व बचा रह सकता है।


Conclusion:नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की अध्यक्ष लता खेतान ने कहा कि इस बार उन लोगों ने दरभंगा के 35 स्कूलों को पुष्प प्रदर्शनी से जोड़ा था। इन स्कूली बच्चों के बीच साल भर तक बागवानी के लिए वर्कशॉप चलाया गया। इससे समाज में पर्यावरण को बचाने और पौधरोपण का बेहतर संदेश गया है।

बाइट 1- तन्वी कुमारी, स्थानीय.
बाइट 2- लता खेतान, अध्यक्ष, नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी.

ptc के साथ
---------------------------
विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.