ETV Bharat / state

दरभंगाः वार्ता करने पहुंचे जेडीयू MLC का नियोजित शिक्षकों ने किया विरोध, मायूस होकर लौटे - नियोजित शिक्षकों ने किया जेडीयू एमएलसी का विरोध

नियोजित शिक्षकों का कहना है कि सरकार निलंबन और प्राथमिकी जैसे आदेश देकर शिक्षकों में डर पैदा कर रही है. लेकिन शिक्षक इससे डरने वाले नहीं हैं, बल्कि और अधिक उर्जा से शांतिपूर्ण अहिंसक हड़ताल में डटे रहेंगे.

darbhanga
अनिश्चिततकालीन धरना
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 9:33 AM IST

दरभंगाः समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर 25 फरवरी से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर अनिश्चिततकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी क्रम में माध्यमिक शिक्षकों से मिलने और उन्हें समझाने जेडीयू के विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी पहुंचे. जहां शिक्षको ने उनका विरोध करते हुए सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

शिक्षक के विरोध के बाद लौटे विधान पार्षद
दरअसल, समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर चल रहे माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के अनिश्चिततकालीन धरना में जेडीयू के विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी शिक्षकों को समझाने पहुंचे थे. जैसे ही दिलीप कुमार चौधरी मंच पर चढ़े वहां मौजूद शिक्षकों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. उनके सामने ही सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. जिसपर विधान पार्षद विफर पड़े, लेकिन शिक्षको का हंगामा लगातार जारी रहा. उसके बाद दिलीप चौधरी को वहां से मायूस होकर लौटना पड़ा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पटना: बिहार कैबिनेट की बैठक समाप्त, 13 प्रस्तावों को किया गया स्वीकृत

'बिहार सरकार कर रही सौतेला व्यवहार'
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव श्रवण नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार के जरिए किये गए सौतेला व्यवहार के कारण उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ा. शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के हितों पर सरकार ने कुठाराघात किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि बेमियादी हड़ताल की संपूर्ण जिम्मेवारी राज्य सरकार की है. राज्य सरकार को प्रदेश संगठन ने 15 अनुरोध दिया, किंतु सरकार की हठधर्मिता के कारण शिक्षक हड़ताल के लिए बाध्य हुए.

वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार निलंबन और प्राथमिकी जैसे आदेश देकर शिक्षकों में भय का माहौल पैदा कर रही है. लेकिन शिक्षक इससे डरने वाले नहीं हैं, बल्कि और अधिक उर्जा से शांतिपूर्ण अहिंसक हड़ताल में डटे रहेंगे.

दरभंगाः समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर 25 फरवरी से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर अनिश्चिततकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी क्रम में माध्यमिक शिक्षकों से मिलने और उन्हें समझाने जेडीयू के विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी पहुंचे. जहां शिक्षको ने उनका विरोध करते हुए सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

शिक्षक के विरोध के बाद लौटे विधान पार्षद
दरअसल, समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर चल रहे माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के अनिश्चिततकालीन धरना में जेडीयू के विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी शिक्षकों को समझाने पहुंचे थे. जैसे ही दिलीप कुमार चौधरी मंच पर चढ़े वहां मौजूद शिक्षकों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. उनके सामने ही सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. जिसपर विधान पार्षद विफर पड़े, लेकिन शिक्षको का हंगामा लगातार जारी रहा. उसके बाद दिलीप चौधरी को वहां से मायूस होकर लौटना पड़ा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पटना: बिहार कैबिनेट की बैठक समाप्त, 13 प्रस्तावों को किया गया स्वीकृत

'बिहार सरकार कर रही सौतेला व्यवहार'
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव श्रवण नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार के जरिए किये गए सौतेला व्यवहार के कारण उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ा. शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के हितों पर सरकार ने कुठाराघात किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि बेमियादी हड़ताल की संपूर्ण जिम्मेवारी राज्य सरकार की है. राज्य सरकार को प्रदेश संगठन ने 15 अनुरोध दिया, किंतु सरकार की हठधर्मिता के कारण शिक्षक हड़ताल के लिए बाध्य हुए.

वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार निलंबन और प्राथमिकी जैसे आदेश देकर शिक्षकों में भय का माहौल पैदा कर रही है. लेकिन शिक्षक इससे डरने वाले नहीं हैं, बल्कि और अधिक उर्जा से शांतिपूर्ण अहिंसक हड़ताल में डटे रहेंगे.

Last Updated : Mar 4, 2020, 9:33 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.