दरभंगा: कोरोना महामारी का असर इस बार हर त्योहार की तरह मोहर्रम पर भी पड़ा है. 10 दिनों तक चलनेवाले इस त्योहार में इस बार भीड़ नहीं जुटेगी. यहां तक कि 9वें और 10वें दिन निकलनेवाला जुलूस भी बिना भीड़ के निकलेगा.
गुरुवार को दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी ने किलाघाट स्थित कार्यालय में इसको लेकर सभी अखाड़ों के सरदारों के साथ बैठक कर इस संबंध में गाइ़लाइन जारी कर दी है.
नहीं होगी जुलूस की अनुमति
जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मो. सिगबतुल्लाह खां उर्फ डब्बू खां और महासचिव मो. कलीमुद्दीन ने बताया कि मोहर्रम की शुरुआत शुक्रवार 21 अगस्त से हो रही है. 9वें और 10वें दिन यानि 29 और 30 अगस्त को संभावित जुलूस में सभी अखाड़ों को 5 से 10 लोगों के साथ केवल रस्म अदायगी के लिए आने की इजाजत दी गई है. किसी भी हालत में जुलूस या ताजिया में भीड़ जुटने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
मो. कलीमुद्दीन ने कहा कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मोहर्रम कमेटी के सदस्य इसकी निगरानी करेंगे.