ETV Bharat / state

दरभंगाः मोहर्रम कमेटी का फैसला- महामारी को देखते हुए नहीं निकाला जाएगा ताजिया - Moharram in Darbhanga

जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मोहर्रम कमेटी ने फैसला लिया है कि इस साल मोहर्रम पर ताजिया नहीं निकाला जाएगा.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Aug 21, 2020, 12:43 PM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी का असर इस बार हर त्योहार की तरह मोहर्रम पर भी पड़ा है. 10 दिनों तक चलनेवाले इस त्योहार में इस बार भीड़ नहीं जुटेगी. यहां तक कि 9वें और 10वें दिन निकलनेवाला जुलूस भी बिना भीड़ के निकलेगा.

गुरुवार को दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी ने किलाघाट स्थित कार्यालय में इसको लेकर सभी अखाड़ों के सरदारों के साथ बैठक कर इस संबंध में गाइ़लाइन जारी कर दी है.

नहीं होगी जुलूस की अनुमति
जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मो. सिगबतुल्लाह खां उर्फ डब्बू खां और महासचिव मो. कलीमुद्दीन ने बताया कि मोहर्रम की शुरुआत शुक्रवार 21 अगस्त से हो रही है. 9वें और 10वें दिन यानि 29 और 30 अगस्त को संभावित जुलूस में सभी अखाड़ों को 5 से 10 लोगों के साथ केवल रस्म अदायगी के लिए आने की इजाजत दी गई है. किसी भी हालत में जुलूस या ताजिया में भीड़ जुटने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

मोहर्रम कमेटी
मोहर्रम कमेटी की बैठक में शामिल लोग

मो. कलीमुद्दीन ने कहा कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मोहर्रम कमेटी के सदस्य इसकी निगरानी करेंगे.

दरभंगा: कोरोना महामारी का असर इस बार हर त्योहार की तरह मोहर्रम पर भी पड़ा है. 10 दिनों तक चलनेवाले इस त्योहार में इस बार भीड़ नहीं जुटेगी. यहां तक कि 9वें और 10वें दिन निकलनेवाला जुलूस भी बिना भीड़ के निकलेगा.

गुरुवार को दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी ने किलाघाट स्थित कार्यालय में इसको लेकर सभी अखाड़ों के सरदारों के साथ बैठक कर इस संबंध में गाइ़लाइन जारी कर दी है.

नहीं होगी जुलूस की अनुमति
जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मो. सिगबतुल्लाह खां उर्फ डब्बू खां और महासचिव मो. कलीमुद्दीन ने बताया कि मोहर्रम की शुरुआत शुक्रवार 21 अगस्त से हो रही है. 9वें और 10वें दिन यानि 29 और 30 अगस्त को संभावित जुलूस में सभी अखाड़ों को 5 से 10 लोगों के साथ केवल रस्म अदायगी के लिए आने की इजाजत दी गई है. किसी भी हालत में जुलूस या ताजिया में भीड़ जुटने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

मोहर्रम कमेटी
मोहर्रम कमेटी की बैठक में शामिल लोग

मो. कलीमुद्दीन ने कहा कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मोहर्रम कमेटी के सदस्य इसकी निगरानी करेंगे.

Last Updated : Aug 21, 2020, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.