ETV Bharat / state

कोरोना काल में दरभंगा स्टेशन पर लगी भाप मशीन, उपेक्षा के चलते यात्री लाभ से वंचित - स्टीम मशीन

दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर एक नई पहल की शुरुआत की गई है. स्टेशन पर यात्रियों के लिए भाप लेने वाली मशीन लगाई है. जिससे यात्रियों को कोरोना से राहत मिल सके.

भाप मशीन
भाप मशीन
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 4:57 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर यात्रियों के लिए एक अनूठी पहल की गई है. रेलवे ने यात्रियों के लिए प्लेटफार्म संख्या 1 पर भाप लेने की मशीन (Steam Machine) लगायी है. जिससे यात्रा करके लौट रहे यात्रियों को मदद मिलेगी. बता दें कि यहां एक बार में 4 यात्रियों के भाप लेने की सुविधा है.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा: कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, एयरपोर्ट- रेलवे स्टेशन पर जांच की व्यवस्था

1 जून को किया गया था उद्घाटन
दरभंगा स्टेशन पर लगाए गए भाप मशीन का उद्घाटन सांसद (MP) गोपाल जी ठाकुर ने 1 जून को किया था. लेकिन कई यात्रियों की शिकायत है कि यहां न तो कोई पोस्टर-बैनर लगा है और न ही रेलवे का कोई कर्मी यात्रियों को जानकारी दे रहा है. जिससे कई यात्री (Passenger) इसका लाभ लेने से वंचित रह जा रहे हैं.

भाप मशीन.
भाप मशीन.

यात्रियों को नहीं दी गई जानकारी
स्थानीय विनोद कुमार झा ने बताया कि 1 जून को सांसद गोपाल जी ठाकुर (MP Gopal Ji Thakur) ने भाप मशीन (Steam Machine) का उद्घाटन तो कर दिया लेकिन इसके बारे में यात्रियों को कोई जानकारी नहीं दी गई है. विनोद ने कहा कि स्टेशन पर पोस्टर-बैनर लगाया जाना चाहिए. जिससे लोगों को इसकी जानकारी हो सके और लोग इसका लाभ ले सकें.

ये भी पढ़ें: ये है जमीनी सच्चाई: यात्री बोखौफ, प्रशासन उदासीन, ऐसे में कैसे रूकेगा कोरोना का दूसरा वेव

प्रचार-प्रसार करने की मांग
रेलयात्री अरविंद कुमार ने कहा कि उन्होंने स्टेशन पर प्रवेश कर मशीन को देखा. लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि ये भाप लेने की मशीन (Steam Machine) है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को जानकारी दी जाए तभी इसका लाभ यात्री ले सकेंगे. उन्होंने रेलवे से मांग की है कि भाप मशीन लगने की सूचना का प्रचार-प्रसार किया जाए.

देखें रिपोर्ट.
'प्लेटफार्म संख्या 1 पर भाप लेने का संयंत्र लगाया गया है. यह मशीन दरभंगा स्टेशन के कर्मचारियों ने बनाया है. इस मशीन से कोरोना काल में यात्रियों (Passengers) को काफी राहत मिलेगी. जिन यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ होगी उनको इसका फायदा मिलेगा. स्टेशन मास्टर को यह निर्देश दिया गया है कि इसके प्रचार-प्रसार का काम करें. साथ ही स्टेशन पर बार-बार इस वाष्प मशीन (Steam Machine) को लेकर अनाउंसमेंट (Announcement) की जाए.' -पुष्कर कुमार, डायरेक्टर, रेलवे स्टेशन

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर यात्रियों के लिए एक अनूठी पहल की गई है. रेलवे ने यात्रियों के लिए प्लेटफार्म संख्या 1 पर भाप लेने की मशीन (Steam Machine) लगायी है. जिससे यात्रा करके लौट रहे यात्रियों को मदद मिलेगी. बता दें कि यहां एक बार में 4 यात्रियों के भाप लेने की सुविधा है.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा: कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, एयरपोर्ट- रेलवे स्टेशन पर जांच की व्यवस्था

1 जून को किया गया था उद्घाटन
दरभंगा स्टेशन पर लगाए गए भाप मशीन का उद्घाटन सांसद (MP) गोपाल जी ठाकुर ने 1 जून को किया था. लेकिन कई यात्रियों की शिकायत है कि यहां न तो कोई पोस्टर-बैनर लगा है और न ही रेलवे का कोई कर्मी यात्रियों को जानकारी दे रहा है. जिससे कई यात्री (Passenger) इसका लाभ लेने से वंचित रह जा रहे हैं.

भाप मशीन.
भाप मशीन.

यात्रियों को नहीं दी गई जानकारी
स्थानीय विनोद कुमार झा ने बताया कि 1 जून को सांसद गोपाल जी ठाकुर (MP Gopal Ji Thakur) ने भाप मशीन (Steam Machine) का उद्घाटन तो कर दिया लेकिन इसके बारे में यात्रियों को कोई जानकारी नहीं दी गई है. विनोद ने कहा कि स्टेशन पर पोस्टर-बैनर लगाया जाना चाहिए. जिससे लोगों को इसकी जानकारी हो सके और लोग इसका लाभ ले सकें.

ये भी पढ़ें: ये है जमीनी सच्चाई: यात्री बोखौफ, प्रशासन उदासीन, ऐसे में कैसे रूकेगा कोरोना का दूसरा वेव

प्रचार-प्रसार करने की मांग
रेलयात्री अरविंद कुमार ने कहा कि उन्होंने स्टेशन पर प्रवेश कर मशीन को देखा. लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि ये भाप लेने की मशीन (Steam Machine) है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को जानकारी दी जाए तभी इसका लाभ यात्री ले सकेंगे. उन्होंने रेलवे से मांग की है कि भाप मशीन लगने की सूचना का प्रचार-प्रसार किया जाए.

देखें रिपोर्ट.
'प्लेटफार्म संख्या 1 पर भाप लेने का संयंत्र लगाया गया है. यह मशीन दरभंगा स्टेशन के कर्मचारियों ने बनाया है. इस मशीन से कोरोना काल में यात्रियों (Passengers) को काफी राहत मिलेगी. जिन यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ होगी उनको इसका फायदा मिलेगा. स्टेशन मास्टर को यह निर्देश दिया गया है कि इसके प्रचार-प्रसार का काम करें. साथ ही स्टेशन पर बार-बार इस वाष्प मशीन (Steam Machine) को लेकर अनाउंसमेंट (Announcement) की जाए.' -पुष्कर कुमार, डायरेक्टर, रेलवे स्टेशन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.