दरभंगा: भाजपा बिहार में अपनी सहयोगी जदयू से ही दो-दो हाथ करने के मूड में दिख रही है. जदयू जहां ट्रिपल तलाक और आर्टिकल 370 हटाये जाने के खिलाफ है. वहीं, भाजपा जनता के बीच इन दोनों मुद्दों को अपनी उपलब्धि के तौर पर आक्रामक शैली में लेकर जा रही है.
शनिवार को दरभंगा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जहां इन दोनों मुद्दों को पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धि बताया, तो दूसरी तरफ कश्मीर समस्या और देश के विभाजन के लिये प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू को जिम्मेवार ठहराया.
गिनवाईं ये उपलब्धियां...
दरभंगा में आर्टिकल 370 और ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून के समर्थन में कई मुस्लिम महिलाएं मंच पर नित्यानंद राय के साथ दिखीं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर देश का सीना 370 इंच चौड़ा कर दिया. उन्होंने ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनाए जाने को पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रुकेगा. उन्होंने कश्मीर का भारत में सही ढंग से विलय नहीं करवा पाने के लिए प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेवार ठहराया.
![आयोजित की गई जनजागरण सभा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-nityanand-ray-visit-pkg-7203718_28092019195155_2809f_1569680515_778.jpg)
नेहरू ने पीएम बनने के लालच में किया विभाजन- नित्यानंद
नित्यानंद राय ने कहा कि नेहरू जी ने प्रधानमंत्री बनने की लालच में देश को धर्म के आधार पर बंटवा दिया. गांधी जी, पटेल, राजेंद्र प्रसाद और आंबेडकर जैसे नेता विभाजन नहीं चाहते थे. वहीं मंच पर मौजूद फिजा तनवीर ने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा कर देश की एकता का संदेश दिया है. उन्होंने ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं का बहुत भला किया है, इसके लिए मुस्लिम महिलाएं उन्हें धन्यवाद देती हैं.