दरभंगा: बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन को देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में भी मनाया जाएगा. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान स्वस्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण, आंख जांच शिविर, दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर, जरूरतमंदों को राहत और मदद कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा.
101 पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ हवन का आयोजन
वहीं, दरभंगा में भी नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को मां श्यामा मंदिर में बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर हवन यज्ञ का आयोजन करेंगे. इस अवसर पर सुबह 7 बजे से 101 पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना हेतू हवन यज्ञ आयोजन किया जाएगा. इसमें पार्टी के सभी विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद सहित जिले के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोग भी भाग लेंगे. सभी लोग प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर उनकी लंबी उम्र के लिए हवन-पूजन करेंगे.
रक्तदान शिविर सहित मदद कार्यक्रम का आयोजन
भाजपा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन के अवसर पर मिथिलांचल के प्रसिद्ध मां श्यामा माई के मंदिर में सैकड़ों पंडित हवन का कार्यक्रम करेंगे. जिसमें उनके दीर्घायु स्वास्थ्य की कामना करते हुए पूजा-पाठ किया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मंडलों में कहा गया है कि उस दिन अपने क्षेत्रों में नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को विशेष रूप से मनाते हुए स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर सहित जरूरतमंदों को राहत और मदद कार्यक्रम आदि का आयोजन करें.