दरभंगाः कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉक डाउन के बीच बेहद सादगी से चैत्र नवरात्र मनाया गया. महाअष्टमी को मिथिला परंपरा के अनुसार महिलाओं ने माता का खोईंछा भरा और एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर महिलाओं ने उनके अक्षत सुहाग की कामना की. वहीं, पूजा पंडालों में सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा गया.
सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए महिलाओं ने एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर रह कर बारी-बारी से खोईंछा भरा. यहां तक कि पुजारी और कार्यकर्ताओं ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया.
महिलाओं ने माता का भरा खोईंछा
वहीं, खोईंछा भरने आई स्थानीय महिला गायत्री देवी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पंडाल में इस बार भीड़भाड़ नहीं है. कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करवा रहे हैं. महिलाएं एक मीटर की दूरी बना कर ही पूजा कर रही हैं और बारी-बारी से खोईंछा भर रही है.
लॉक डाउन के बीच बेहद सादगी से मनाया गया चैत्र नवरात्र
वहीं, एक अन्य महिला शशि कला देवी ने कहा कि वे माता से सारे संसार को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना करती हैं. उन्होंने कहा कि माता करुणामयी हैं. वे जल्द ही कोरोना वायरस का नाश कर सारे संसार को फिर से भयमुक्त और सुखी कर देंगी.