ETV Bharat / state

महाअष्टमी: पंडालों में सोशल डिस्टेंस के बीच भरी गई मां दुर्गा का खोईंछा - darbhanga news

खोईंछा भरने आई स्थानीय महिला गायत्री देवी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पंडाल में इस बार भीड़भाड़ नहीं है. कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करवा रहे हैं. महिलाएं एक मीटर की दूरी बना कर ही पूजा कर रही हैं.

puja pandals
puja pandals
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 4:11 PM IST

दरभंगाः कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉक डाउन के बीच बेहद सादगी से चैत्र नवरात्र मनाया गया. महाअष्टमी को मिथिला परंपरा के अनुसार महिलाओं ने माता का खोईंछा भरा और एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर महिलाओं ने उनके अक्षत सुहाग की कामना की. वहीं, पूजा पंडालों में सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा गया.

puja pandals
खोईंछा भरती महिला

सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए महिलाओं ने एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर रह कर बारी-बारी से खोईंछा भरा. यहां तक कि पुजारी और कार्यकर्ताओं ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

महिलाओं ने माता का भरा खोईंछा
वहीं, खोईंछा भरने आई स्थानीय महिला गायत्री देवी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पंडाल में इस बार भीड़भाड़ नहीं है. कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करवा रहे हैं. महिलाएं एक मीटर की दूरी बना कर ही पूजा कर रही हैं और बारी-बारी से खोईंछा भर रही है.

puja pandals
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा करती महिलाएं

लॉक डाउन के बीच बेहद सादगी से मनाया गया चैत्र नवरात्र
वहीं, एक अन्य महिला शशि कला देवी ने कहा कि वे माता से सारे संसार को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना करती हैं. उन्होंने कहा कि माता करुणामयी हैं. वे जल्द ही कोरोना वायरस का नाश कर सारे संसार को फिर से भयमुक्त और सुखी कर देंगी.

दरभंगाः कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉक डाउन के बीच बेहद सादगी से चैत्र नवरात्र मनाया गया. महाअष्टमी को मिथिला परंपरा के अनुसार महिलाओं ने माता का खोईंछा भरा और एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर महिलाओं ने उनके अक्षत सुहाग की कामना की. वहीं, पूजा पंडालों में सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा गया.

puja pandals
खोईंछा भरती महिला

सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए महिलाओं ने एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर रह कर बारी-बारी से खोईंछा भरा. यहां तक कि पुजारी और कार्यकर्ताओं ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

महिलाओं ने माता का भरा खोईंछा
वहीं, खोईंछा भरने आई स्थानीय महिला गायत्री देवी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पंडाल में इस बार भीड़भाड़ नहीं है. कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करवा रहे हैं. महिलाएं एक मीटर की दूरी बना कर ही पूजा कर रही हैं और बारी-बारी से खोईंछा भर रही है.

puja pandals
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा करती महिलाएं

लॉक डाउन के बीच बेहद सादगी से मनाया गया चैत्र नवरात्र
वहीं, एक अन्य महिला शशि कला देवी ने कहा कि वे माता से सारे संसार को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना करती हैं. उन्होंने कहा कि माता करुणामयी हैं. वे जल्द ही कोरोना वायरस का नाश कर सारे संसार को फिर से भयमुक्त और सुखी कर देंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.