ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुई यात्रियों की स्क्रीनिंग - coronavirus

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने लोगों से अपील की है कि बेवजह अपने घरों से न निकले, कोई बड़ी वजह होने पर ही घरों से बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि जरूरी सामानों के लिए कुछ दुकानें खुली रहेंगी, बाकी सभी दुकानों को बंद किया जा रहा है.

darbhanga
दरभंगा रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 9:29 PM IST

दरभंगा: बिहार में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत और एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है और उनमें किसी भी तरह का संदेह होने पर उन्हें डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया जा रहा है. डीएम डॉ. त्यागराजन ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां हो रही जांच का जायजा लिया.

यात्रियों की हो रही जांच
डीएम ने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है. साथ ही ट्रेनों से उतरने वाले सभी यात्रियों के नाम, पते नोट किए जा रहे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी पहचान की जा सके. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में बड़ा आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां इलाज की व्यवस्था की गई है.

देखें रिपोर्ट

'सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाएं त्योहार'
डीएम ने लोगों से अपील की है कि बेवजह अपने घरों से न निकले, कोई बड़ी वजह होने पर ही घरों से बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि जरूरी सामानों के लिए कुछ दुकानें खुली रहेंगी, बाकी सभी दुकानों को बंद किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से चैती छठ और रामनवमी जैसे त्योहार सार्वजनिक तौर पर न मनाने की अपील की है.

दरभंगा: बिहार में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत और एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है और उनमें किसी भी तरह का संदेह होने पर उन्हें डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया जा रहा है. डीएम डॉ. त्यागराजन ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां हो रही जांच का जायजा लिया.

यात्रियों की हो रही जांच
डीएम ने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है. साथ ही ट्रेनों से उतरने वाले सभी यात्रियों के नाम, पते नोट किए जा रहे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी पहचान की जा सके. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में बड़ा आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां इलाज की व्यवस्था की गई है.

देखें रिपोर्ट

'सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाएं त्योहार'
डीएम ने लोगों से अपील की है कि बेवजह अपने घरों से न निकले, कोई बड़ी वजह होने पर ही घरों से बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि जरूरी सामानों के लिए कुछ दुकानें खुली रहेंगी, बाकी सभी दुकानों को बंद किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से चैती छठ और रामनवमी जैसे त्योहार सार्वजनिक तौर पर न मनाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.