ETV Bharat / state

दरभंगा: एयर फोर्स स्टेशन में स्कूली छात्राओं ने वायु सैनिको को बांधी राखी - Raksha Bandhan news

जिन सैनिकों को छुट्टी नहीं मिलती. उनकी बहनें इंतजार करती रहती हैं कि उनके भाई रक्षा बन्धन पर घर आयेंगे. उनलोगों को फैमली की कमी महसूस ना हो इसिलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

स्कूली छात्राओं ने वायु सैनिको को बांधी राखी
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 10:17 PM IST

दरभंगा: जिले के एयरफोर्स स्टेशन में स्कूली छात्राओं ने देश प्रेम का संदेश देते हुए वीर जवानों को राखी बांधी. उन्होंने तिलक और मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. छात्राओं ने विविध कलाकृतियों से निर्मित राखी और राष्ट्रीय तिरंगे का निर्माण कर पूरे वातावरण में चार चांद लगा दिया.

स्कूली छात्राओं ने वायु सैनिकों को बांधी राखी

सारे पर्व छोड़कर देश की सुरक्षा में लगे जवान
इस मौके पर छात्राओं और वायु सैनिकों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला. छात्रा दिशा कुमारी ने बताया कि बहुत सारे सैनिकों को छुट्टी नहीं मिलती. उनकी बहनें इंतजार करती रहती हैं कि उनके भाई रक्षा बन्धन पर घर आयेंगे. उनलोगों को फैमली की कमी महसूस ना हो इसिलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ये लोग ईद, दिवाली आदि सारे पर्व छोड़कर देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं.

Darbhanga news
वायु सैनिकों के साथ छात्राएं

'इस तरह के फंक्शन से बढ़ता है आपसी प्यार'
विंग कमांडर माणिक भारद्वाज ने कहा कि फौज में रहते हुए उनमें से कई लोग ऐसे होते हैं, जो त्योहारों पर घर नहीं जा पाते हैं. जब इस तरह का कोई फंक्शन होता है तो वो लोग इसमें शामिल होने की पूरी कोशिश करते हैं. इससे उन्हें परिवार के साथ होने की फिलिंग आती है और इससे हौसला अफजाई भी होता है.

Darbhanga news
राखी के साथ छात्राएं

उपहार के तौर पर ड्रीम
उनका कहना है कि वैसे तो देश के हर कोने में यह अहसास होता है. लेकिन, इस तरह के फंक्शन से आपसी प्यार बढ़ता है. उपहार के तौर पर वे लोग बच्चों को एक ड्रीम देना चाहते हैं ताकि वो अपने जीवन का मकसद तय कर सकें.

दरभंगा: जिले के एयरफोर्स स्टेशन में स्कूली छात्राओं ने देश प्रेम का संदेश देते हुए वीर जवानों को राखी बांधी. उन्होंने तिलक और मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. छात्राओं ने विविध कलाकृतियों से निर्मित राखी और राष्ट्रीय तिरंगे का निर्माण कर पूरे वातावरण में चार चांद लगा दिया.

स्कूली छात्राओं ने वायु सैनिकों को बांधी राखी

सारे पर्व छोड़कर देश की सुरक्षा में लगे जवान
इस मौके पर छात्राओं और वायु सैनिकों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला. छात्रा दिशा कुमारी ने बताया कि बहुत सारे सैनिकों को छुट्टी नहीं मिलती. उनकी बहनें इंतजार करती रहती हैं कि उनके भाई रक्षा बन्धन पर घर आयेंगे. उनलोगों को फैमली की कमी महसूस ना हो इसिलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ये लोग ईद, दिवाली आदि सारे पर्व छोड़कर देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं.

Darbhanga news
वायु सैनिकों के साथ छात्राएं

'इस तरह के फंक्शन से बढ़ता है आपसी प्यार'
विंग कमांडर माणिक भारद्वाज ने कहा कि फौज में रहते हुए उनमें से कई लोग ऐसे होते हैं, जो त्योहारों पर घर नहीं जा पाते हैं. जब इस तरह का कोई फंक्शन होता है तो वो लोग इसमें शामिल होने की पूरी कोशिश करते हैं. इससे उन्हें परिवार के साथ होने की फिलिंग आती है और इससे हौसला अफजाई भी होता है.

Darbhanga news
राखी के साथ छात्राएं

उपहार के तौर पर ड्रीम
उनका कहना है कि वैसे तो देश के हर कोने में यह अहसास होता है. लेकिन, इस तरह के फंक्शन से आपसी प्यार बढ़ता है. उपहार के तौर पर वे लोग बच्चों को एक ड्रीम देना चाहते हैं ताकि वो अपने जीवन का मकसद तय कर सकें.

Intro:दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन में आज स्कूली छात्राओ ने देश प्रेम का संदेश देते हुए देश के वीर जवानो की कलाई पर पवित्र राखी, तिलक और मिठाई खिलाकर उनके लंबी उम्र की कामना करते हुए छात्राओ ने विविध कलाकृतियों से निर्मित राखी व रास्ट्रीय तिरंगो का निर्माण कर पुरे वातावरण में चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर छात्राओ और वायु सैनिको के बीच ख़ुशी का माहौल देखा गया। वही विंग कमांडर माणिक भारद्वाज ने कहा कि इस तरह से हमारा हौसला अफजाई होता हैं और हमे घर से बाहर रहने पर भी बहन के साथ होने का अहसास होता है।

Body:वही स्कूली छात्रा दिशा कुमारी ने कहा की जिन भाइयो को छुट्टी नहीं मिलाती है, किन्ही की बहन इंतजार करती रहती है की मेरे भाई आयेंगे रक्षा बन्धन में। तो हमलोग उनके फैमली मेंबर की तरह उनके कमी को पूरी कर रहे है यहाँ पर आके और पुरे स्कूल के मेंबर सबके साथ। ये लोग तो अपना वर्क अच्छे से करते है, इनलोगो के ऊपर पुरे इंडिया का भार होता है। ये लोग अपना सारा पर्व ईद ,दिवाली सब छोड़कर हम लोगो की सुरक्षा में रहते है।

Conclusion:वही विंग कमांडर माणिक भारद्वाज ने कहा की देखिये फ़ौज में रहते - रहते हम में से कई लोग ऐसे होते है, जो पर्व त्यौहारों में घर नहीं जा पाते है। जब इस तरह का कोई त्योवहार होता है तो अपने दिल से हमसे मिलने की कोशिस करता है तो इस तरह के त्यौहारों में पार्टिसिपेट करता है तो हमें एक परिवार की फिलिंग आती है। ऐसे तो देखिये चाहे देश के किसी कोने में रहें, हमें अपने परिवार की फिलिंग ही आती है पुरे देश में। लेकिन इस तरह की फंसन से प्यार बढ़ जाता है उपहार के तौर अगर बच्चे को एक सपना दे सके एक ड्रीम दे सके। ताकि वे अपने जीवन में एक मकसद तय कर सके।

Byte -------------------------

दिशा कुमारी, स्कूली छात्रा
माणिक भारद्वाज, विंग कमांडर दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.