दरभंगा: बिहार के दरभंगा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat in Darbhanga) अपने दो दिवसीय मिथिलांचल दौरे पर आए हैं. इस दौरान उन्होंने सोमवार की अहले सुबह नागेंद्र झा स्टेडियम में शारिरिक योग कार्यक्रम में भाग लिया. शारिरिक योग कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने RSS के स्थापना के मकसद और उद्देश्य को बताते हुए कहा कि संघ समाज को जोड़ने का काम करता रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं, दूसरे धर्म की इच्छा नहीं करनी चाहिए. इस योग कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया.
भारत में रहने वाला हर व्यक्ति है हिन्दू: आरएसएस संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ का सपना है सभी को एक साथ जोड़ना. ऐसा भारत बनाये की राष्ट्रीय स्वयंसेवक के नाम वाली पट्टी हट जाए, आरएसएस वाली पट्टी लगाने की जरूरत ही नहीं पड़े. साथ ही उन्होंने सभी लोगो को संघ से जुड़ने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी की बात से प्रभावित नहीं हो बल्कि खुद स्थिति को देख और सुन कर फैसला लिया करें. संघ प्रमुख ने फिर से अपनी बातों को दुहराते हुए कहा कि देश में रहनेवाले सभी लोग हिन्दू हैं. वर्तमान में चाहे वो जो कुछ हैं, उनके पूर्वज हिन्दू थे और वो आज भी हिन्दू ही हैं.
"संघ का सपना है सभी को एक साथ जोड़ना. ऐसा भारत बनाये की राष्ट्रीय स्वयंसेवक के नाम वाली पट्टी हट जाए, आरएसएस वाली पट्टी लगाने की जरूरत ही नहीं पड़े. किसी की बात से प्रभावित नहीं हो बल्कि खुद स्थिति को देख और सुन कर फैसला लिया करें. देश में रहनेवाले सभी लोग हिन्दू हैं. वर्तमान में चाहे वो जो कुछ हैं, उनके पूर्वज हिन्दू थे और वो आज भी हिन्दू ही हैं."-मोहन भागवत, आरएसएस संघ प्रमुख
'संगठन से जुड़ें और देश की सेवा में अपना योगदान दें' : वहीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरएसएस संघ से जुड़े जीवेश मिश्रा ने संघ प्रमुख के संबोधन से नई ऊर्जा के संचार होने की बात कही. उन्होंने बताया कि दरभंगा की धरती से जो ऊर्जा का संचार मोहन भगवत जी ने कराया है वह पुरे देश में जाएगा और लोग इससे प्रभावित होकर संगठन से जुड़ेंगे और देश की सेवा में अपना योगदान देंगे.
"दरभंगा की धरती से जो ऊर्जा का संचार मोहन भगवत जी ने कराया है वह पुरे देश में जाएगा और लोग इससे प्रभावित होकर संगठन से जुड़ेंगे और देश की सेवा में अपना योगदान देंगे."-जीवेश मिश्रा, भाजपा विधायक
पढ़ें- संघ प्रमुख मोहन भागवत का बिहार दौरा: दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे RSS प्रमुख