ETV Bharat / state

RCP सिंह का पूर्व CM जीतन राम मांझी पर हमला, कहा-9 महीनों के शासन में बिहार का किया कबाड़ा - नीतीश कुमार

पूर्व CM जीतन राम मांझी पर हमला बोलते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार का सीएम बनाया था, न कि बिहार की जनता ने. 9 महीने के शासनकाल में बिहार का कबाड़ा कर दिया. जिसको आज तक भुगतना पड़ रहा है.

RCP सिंह
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 1:38 AM IST

दरभंगाः जिला मुख्यालय में शनिवार को जदयू के अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां, मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने शिरकत की. आरसीपी सिंह ने मंच से सीएम नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे गढ़े, साथ ही पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर भी कड़ा प्रहार किया.

darbhanga
सम्मेलन में भाग लेते जदयू नेता

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होने के लायक हैं. 2014 में 2 लोकसभा सीट पर सिमटने के बाद भी नीतीश कुमार ने अपने सिद्धांत की राजनीति की. आरसीपी सिंह ने मांझी का नाम लिए बिना ही कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद सिद्धांत के तहत नीतीश कुमार ने उन्हें दलित समझ कर सीएम की कुर्सी पर बिठाया. उसके बाद वे कहने लगे कि उन्हें नीतीश ने नहीं बल्कि जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है.

मांझी पर आरसीपी की तल्ख टिप्पणी
आरसीपी सिंह ने मांझी के मुख्यमंत्री काल का जिक्र किया. मांझी पर हमला करते हुए कहा कि 9 महीनों के शासनकाल में उन्होंने बिहार का जो कबाड़ा किया, उसका खामियाजा हम आज तक भुगत रहे हैं. इसलिए यह जरूरी है कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनें. उनका संकल्प बिहार को विकसीत बनाना है.

rcp singh
आरसीपी सिंह

आधी से अधिक कुर्सीयां रह गई खाली
बता दें कि जदयू के किसी शीर्ष नेता ने मांझी के मुख्यमंत्री काल के पांच साल बाद पहली बार उन पर इतनी बड़ी तल्ख टिप्पणी की है. विदित हो कि आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जदयू सम्मेलन कर अति पिछड़ा को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटा है. हालांकि आरसीपी सिंह को सम्मेलन के दौरान असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. जब मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे, तब तक सम्मेलन से आधे से अधिक कार्यकर्ता जा चुके थे. सामने की अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी थीं. इतना ही नहीं उनके भाषण के बीच से ही कार्यकर्ता लगातार कार्यक्रम छोड़कर जा रहे थे.

दरभंगा में अति पिछड़ा सम्मेलन में भाषण देते आरसीपी सिंह

पहले भी रह चुकी कुर्सियां खाली
आरसीपी सिंह को पहले भी दरभंगा में खाली कुर्सियों के सामने भाषण देने की नौबत आ चुकी है. जब पिछले साल वे जदयू के प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करने आए थे, तब भी यही स्थिति हुई थी.

rcp singh
RCP सिंह

दरभंगाः जिला मुख्यालय में शनिवार को जदयू के अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां, मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने शिरकत की. आरसीपी सिंह ने मंच से सीएम नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे गढ़े, साथ ही पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर भी कड़ा प्रहार किया.

darbhanga
सम्मेलन में भाग लेते जदयू नेता

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होने के लायक हैं. 2014 में 2 लोकसभा सीट पर सिमटने के बाद भी नीतीश कुमार ने अपने सिद्धांत की राजनीति की. आरसीपी सिंह ने मांझी का नाम लिए बिना ही कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद सिद्धांत के तहत नीतीश कुमार ने उन्हें दलित समझ कर सीएम की कुर्सी पर बिठाया. उसके बाद वे कहने लगे कि उन्हें नीतीश ने नहीं बल्कि जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है.

मांझी पर आरसीपी की तल्ख टिप्पणी
आरसीपी सिंह ने मांझी के मुख्यमंत्री काल का जिक्र किया. मांझी पर हमला करते हुए कहा कि 9 महीनों के शासनकाल में उन्होंने बिहार का जो कबाड़ा किया, उसका खामियाजा हम आज तक भुगत रहे हैं. इसलिए यह जरूरी है कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनें. उनका संकल्प बिहार को विकसीत बनाना है.

rcp singh
आरसीपी सिंह

आधी से अधिक कुर्सीयां रह गई खाली
बता दें कि जदयू के किसी शीर्ष नेता ने मांझी के मुख्यमंत्री काल के पांच साल बाद पहली बार उन पर इतनी बड़ी तल्ख टिप्पणी की है. विदित हो कि आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जदयू सम्मेलन कर अति पिछड़ा को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटा है. हालांकि आरसीपी सिंह को सम्मेलन के दौरान असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. जब मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे, तब तक सम्मेलन से आधे से अधिक कार्यकर्ता जा चुके थे. सामने की अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी थीं. इतना ही नहीं उनके भाषण के बीच से ही कार्यकर्ता लगातार कार्यक्रम छोड़कर जा रहे थे.

दरभंगा में अति पिछड़ा सम्मेलन में भाषण देते आरसीपी सिंह

पहले भी रह चुकी कुर्सियां खाली
आरसीपी सिंह को पहले भी दरभंगा में खाली कुर्सियों के सामने भाषण देने की नौबत आ चुकी है. जब पिछले साल वे जदयू के प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करने आए थे, तब भी यही स्थिति हुई थी.

rcp singh
RCP सिंह
Intro:दरभंगा। जदयू के अति पिछड़ा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। जब वे मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे तब तक सम्मेलन से आधे से अधिक कार्यकर्ता जा चुके थे। सामने की अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी थीं। इतना ही नहीं उनके भाषण के बीच से ही कार्यकर्ता लगातार कार्यक्रम छोड़कर जा रहे थे। आरसीपी सिंह ने मंच से सीएम नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे तो गढ़े ही, लगे हाथ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर भी कड़ा प्रहार किया।Body:उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही बि्हार के मुख्यमंत्री होने के लायक हैं। उन्होंने मांझी का नाम लिए बिना कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद सिद्धांत के तहत नीतीश कुमार ने उन्हें दलित समझ कर बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया। उसके बाद वे कहने लगे कि उन्हें नीतीश ने नहीं, जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है। अपने नौ महीनों के शासनकाल में उन्होंने बिहार का जो कबाड़ा किया, उसका खामियाजा हम आज तक भुगत रहे हैं। इसलिए यह जरूरी है कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनें। उनका संकल्प बिहार को विकसित बनाने का है।Conclusion:बता दें कि जदयू के किसी शीर्ष नेता ने मांझी के मुख्पांयमंत्रित्व काल के पांच साल बाद पहली बार उन पर इतनी तल्ख टिप्पणी की है। आरसीपी सिंह को पहले भी दरभंगा में खाली कुर्सियों के सामने भाषण देने की नौबत आ चुकी है। जब पिछले साल वे जदयू के प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करने आए थे तब भी यही स्थिति हुई थी।

बाइट 1- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, जदयू

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.