दरभंगा: पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी जारी है. मंगलवार को पुलिस ने नाबालिग की दुकान में छिपाकर रखी गई 136 बोतल शराब को जब्त किया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई.
मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अंधेरियाबाग का है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर ने पुलिस को झांसा देने के लिए नाबालिग की दुकान में शराब को छिपाया है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की गई.
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अंधेरियाबाग के शराब कारोबारी रतन प्रसाद महतो ने बेटे सोनू कुमार महतो की बेलवागंज स्थित फोटो फ्रेमिंग दुकान में लोगों ने उन्हें शराब रखते हुए देखा था. जिसके बाद उन्होंने नाबालिग बेटे को 2 घंटे के अंदर दुकान से सामान हटाने को कहा और पुलिस को सूचना दी.
नाबालिक युवक को भेजा जा रहा बाल सुधार गृह
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिसिया करवाई की खबर मिलते ही शराब कारोबारी सोनू कुमार महतो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. मामले में पुलिस ने नाबालिग युवक को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही शराब कारोबारी सोनू कुमार महतो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. सोनू कुमार महतो शराब कारोबार के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.