दरभंगा: देशव्यापी लॉक डाउन में पुलिस-प्रशासन का अलग रूप देखने को मिल रहा है. यूं तो आए दिन पुलिस की डंडे लिए तस्वीर सामने आती है लेकिन इन दिनों पुलिस जवानों के हाथ में खाद्य सामग्री नजर आ रही है. दरअसल, लॉक डाउन के कारण गरीब-गुरबों और दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी काफी बढ़ गई है. ऐसे में पुलिस के लोग उन्हें खाना खिलाते और उनकी मदद करते दिख रही है.
अपने वेतन से लोगों को पहुंचा रहे हैं राहत
इस मुसीबत की घड़ी में दरभंगा पुलिसकर्मी अपने वेतन से लोगों की मदद कर रहे हैं. शहर के बेता थाना पर असहाय लोगों के लिए कम्युनिटी किचन चलाकर भोजन का इंतजाम किया जा रहा है. यहां पर सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, सदर डीएसपी अनोज कुमार भी जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क का वितरण करते दिखाई दिए.
दरभंगा पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
बता दें कि एसएसपी बाबूराम सहित सभी थाना प्रभारियों ने अपना व्हाट्सएप नंबर सार्वजानिक किया है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान यदि कहीं कोई उल्लंघन दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करेगी. साथ ही शिकायतकर्ता के नाम को गोपनीय रखा जायेगा.