दरभंगा: जिले के सदर प्रखंड के कबीरचक पंचायत के न्यू कॉलोनी में जलजमाव की समस्या लेकर लोग लंबे समय से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. सड़क पर जलजमाव से लोगों को कोरोना वायरस से अधिक इस पानी के दुर्गंध से संक्रमित होने का भय सता रहा है. स्थानीय लोगों का कहना कि सड़क किनारे पंचायत योजना से निर्माण कराए गए नाला से पानी का बहाव नहीं हो रहा है.
बता दें कि यहां के लोग पिछले दो वर्षों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. सड़क पर पानी रहने के कारण महिला, बुजुर्गों और बच्चों को घर से निकालने में काफी परेशानी होती है.
जलजमाव से आम लोग परेशान
छोटे लाल यादव ने कहा कि जिस दिन से नाला बना है, उसी दिन से जलजमाव की समस्या खड़ी हो गई है. नाला के दोनों छोड़ को अगले नाले से नहीं जोड़े जाने के कारण पानी की निकासी बंद है. इस कारण सड़क पर घुटने भर पानी जमा रहता है. यह समस्या लगभग दो सालों से बना हुआ है. इस समस्या के समाधान के लिए हम लोगों ने कई बार प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है.
आने-जाने में होती है कठिनाई
वहीं, जलजमाव से त्रस्त हो चुके विवेक कुमार ने कहा कि सालों भर पानी रहने के चलते आने-जाने में काफी कठिनाई होती है. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का समय है, ऐसे में डर लगता है कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति इस पानी से गुजरता है. तो सारे लोग संक्रमण के शिकार हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह स्थिति यहां पर लगातार बनी हुई है. हमलोग कई सालों से सुन रहे हैं कि नाला का निर्माण होगा, लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ है.