ETV Bharat / state

दरभंगा में हुई सीजन की पहली बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत - दरभंगा में हुई बारिश

दरभंगा में तेज हवाओं और गरज के साथ इस सीजन की पहली बारिश हुई है. इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 9:13 AM IST

दरभंगा: जिले में गुरुवार की सुबह तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है. ये इस सीजन की पहली बारिश है. इस बारिश के बाद लगातार नीचे जा रहे जलस्तर के भी ऊपर आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना

बारिश से मिली राहत
बताया जा रहा है कि लोगों को जल संकट की चिंता सता रही थी लेकिन इस बारिश की वजह से कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. फिलहाल कई किसानों की गेहूं की फसल खलिहान में है और उसकी दवनी का काम चल रहा है. इस बारिश से खलिहान में रखी गेहूं की फसल के भीग कर खराब होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. हालांकि, खेत में लगे मक्का और सब्जी जैसी दूसरी फसलों को इस बारिश से फायदा होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्ट: पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और बांका में आंधी-बारिश की संभावना

बता दें कि मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इन चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा बिहार और पश्चिमी बंगाल से होते हुए असम तक जा रही है. इसके कारण बिहार के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना बनी है.

दरभंगा: जिले में गुरुवार की सुबह तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है. ये इस सीजन की पहली बारिश है. इस बारिश के बाद लगातार नीचे जा रहे जलस्तर के भी ऊपर आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना

बारिश से मिली राहत
बताया जा रहा है कि लोगों को जल संकट की चिंता सता रही थी लेकिन इस बारिश की वजह से कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. फिलहाल कई किसानों की गेहूं की फसल खलिहान में है और उसकी दवनी का काम चल रहा है. इस बारिश से खलिहान में रखी गेहूं की फसल के भीग कर खराब होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. हालांकि, खेत में लगे मक्का और सब्जी जैसी दूसरी फसलों को इस बारिश से फायदा होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्ट: पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और बांका में आंधी-बारिश की संभावना

बता दें कि मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इन चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा बिहार और पश्चिमी बंगाल से होते हुए असम तक जा रही है. इसके कारण बिहार के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना बनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.