दरभंगाः जिले के हनुमान नगर प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. लोग घर-वार छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. खेतों में पानी भर जाने से फसलें भी बर्बाद हुई है.
इन गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
हनुमान नगर प्रखंड का भरौल, महनौली, अम्मडीह, वहपत्ति, उछौल, छतौना गांव बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि उन्हें उनकी हाल पर छोड़ दिया गया है. अभी तक सरकार का कोई नुमाइंदा उनका हाल जानने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाली 6 हजार की राशि भी उन तक नहीं पहुंची है. लोगों ने सरकार से मदद की अपील की.
'...तो चुनाव पर दिख सकता है असर'
बता दें कि इलाके में दो महीने पहले भी बाढ़ आई थी. घर में पानी घुस जाने के कारण लोगों ने ऊचे स्थानों पर शरण ले रखी थी. करीब एक महीने पहले पानी उतरने के बाद लोग अपने-अपने घर लौटे थे. लेकिन बाढ़ के कहर ने उन्हें एक बार फिर घर छोड़ने को मजबूर कर दिया. यदि यही आलम रहा तो बाढ़ का असर चुनाव पर भी दिख सकता है.