दरभंगाः बिहार के कई जिलों में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कई जगहों पर बाढ़ का पानी घुस गया है. जिले में एनएच-57 के बगल में बना भास्कर आवास अपार्टमेंट बाढ़ की चपेट में आ चुका है. लोगों को इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. यहां रह रहे लोग दूसरे जगहों पर पलायन कर चुके हैं.
दूसरी जगह चले गए लोग
भास्कर आवास अपार्टमेंट के नीचले तले में करीब 3 से 4 फीट पानी लगा हुआ है. जिससे अपार्टमेंट पूरी तरह से डूब चुका है. अपार्टमेंट के अंदर तक बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे यहां रह रहे लोग अपने घरों को खाली कर दूसरी जगह चले गए हैं. लेकिन अपने साथ घरों का सामान नहीं ले जा पाए. जिससे वे अपने घर को देखने के लिए यहां पहुंचते हैं.
घटने की बजाय बढ़ रहा पानी
अपार्टमेंट में लगभग 250 परिवार रहते हैं. भास्कर आवास में रहने वाले लोगों ने बताया कि 22 जुलाई की रात को ही यहां बाढ़ का पानी आ गया था. जिसके बाद धीरे धीरे लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया. लोगों ने बताया कि पानी अब तो इतना ज्यादा बढ़ गया है कि घर के अंदर जाना तो दूर अपार्टमेंट कैम्पस में भी नहीं जा सकते हैं. साथ ही पानी घटने की बजाय बढ़ ही रहा है.
सांप और कीड़े होने की आशंका
वहीं, छुट्टी बिताकर अपने घर लौटे महादेव मेहता ने बताया कि जब वे यहां से गए थे तब सब ठीक था. लेकिन अब पूरा घर बाढ़ में डूब गया है. घर के अंदर 5 से 7 फीट पानी लग गया है. उन्होंने बताया कि यहां मौजूग नहीं होने की वजह से घर से कोई सामन नहीं निकाल पाए. जिससे सब बर्बाद हो जाएगा. वहीं महादेव मेहता ने कहा कि पानी के अंदर सांप और कीड़े होने की आशंका से घर के अंदर जाने में डर लग रहा है.
बर्बाद हो गए किसानों के फसल
बता दें कि बिहार के कई जिले बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक बाढ़ का पानी फैल चुका है. जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही किसानों के फसल भी डूबकर बर्बाद हो गए हैं. जिससे उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.