दरभंगा: जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पैसों की लालच में माता-पिता ने अपने ही बेटे का सौदा कर दिया. मामला सदर थाना क्षेत्र का है. एकभिंडा निवासी बाबू प्रसाद यादव ने अपने बेटे पर आरोप लगाया है. उनका कहना है, 7 वर्षीय पोते को उनका बेटा बेचना चाहता है. पीड़ित दादा ने सिटी एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
बाबू प्रसाद यादव की मानें तो उनके बेटे ने दुधमुंहे बच्चे को जन्म के 2 दिन बाद ही 80 हजार में बेच दिया था. उस पैसे से ऑटो खरीद लिये. अब वो इसे भी बेचना चाहते हैं. इस डर से बाबू प्रसाद अपने पोते को लेकर जगह-जगह भटक रहे हैं. जानकारी के मुताबिक तीन महीने पहले उनके दूसरे पोते को बेचा गया था.
पूरा मामला
दरअसल, 7 वर्षीय मासूम को उसके पिता ने जन्म के पश्चात मधुबनी जिला के पंडोल में किसी आदमी के हाथ दो हजार रुपये में बेच दिया था. इस बात की जानकारी जब बाबू प्रसाद यादव को लगी, तो वो अपने पोते को ढूंढते हुए पंडौल बाजार पहुंचे. दो हजार रुपये लेकर अपने पोते को वापस ले आये. तब से वो पोते को लेकर मंदिर में रह रहे हैं.
दादा ने एसपी से लगाई मदद की गुहार
बाबू प्रसाद यादव का कहना है कि इनके बेटे को कुल 3 बच्चे हैं. इसमें एक बेटी और दो बेटा है. बेटा-बहू ने मिलकर 3 महीने पहले अपने छोटे बेटे को बेच दिया और अब इसे भी बेचने का प्रयास कर रहा है. बड़े पोते को किसी तरह हमने बचा लिया लेकिन छोटे पोते का कुछ पता नहीं चल रहा है. पूछने पर बेटा मेरे साथ मारपीट करता है.
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले पर जब सिटी एसपी योगेंद्र कुमार से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि आवेदक ने जो अपने बेटे पर आरोप लगाया है, वो काफी संगीन है. सदर थाना अध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. अगर आरोप सही पाया जाता है तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.