दरभंगाः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव ने अपनी पार्टी की ओर से दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति को 20 हजार रुपये का इनाम दिया है. यह राशि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्योति के घर सिरहुल्ली गांव जाकर उसे सौंपी.
पप्पू यादव ने किया ज्योति को सैल्यूट
13 साल की ज्योति लॉकडाउन में फंसे अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से साइकिल पर बिठाकर दरभंगा लाई थी. उसने आठ दिनों में साइकिल चलाकर करीब 1300 किमी की दूरी तय की थी. उसके बाद ज्योति की देश-दुनिया में हर जगह तारीफ हो रही है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ज्योति ने अपने लाचार पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से दरभंगा की दूरी तय की. ये बहुत बहादुरी का काम है. इसके लिए वे ज्योति को सैल्यूट करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वे ज्योति को नौकरी भी देंगे.
ये भी पढ़ेंः अब खाते में नहीं आ रही सब्सिडी, बिहार में ऐसे की जा रही गैस आपूर्ति
पप्पू यादव ने दिए 20 हजार रुपये
वहीं, ज्योति कुमारी ने कहा कि पप्पू यादव जी की पार्टी की ओर से उसे 20 हजार की राशि मिली है. इससे उसे बहुत प्रोत्साहन मिला है. वह पढ़ लिखकर जीवन में कुछ बड़ा करना चाहती है, ताकि अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके. वहीं, ज्योति की मां फूलो देवी ने कहा कि उनकी बेटी बहुत बहादुर है. उसने उनके पति और मेरे सुहाग की रक्षा की है. इससे वो अपनी बेटी से बहुत खुश हैं और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.