ETV Bharat / state

28 फरवरी को होगा पद्मश्री दुलारी देवी का सम्मान समारोह, जल संसाधन मंत्री संजय झा करेंगे सम्मानित - मिथिला पेंटिंग की विख्यात कलाकार

दरभंगा में 28 फरवरी को मिथिला पेंटिंग की विख्यात कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी का सम्मान समारोह आयोजित किया जाने वाला है. इन्हे जल संसाधन मंत्री संजय झा सम्मानित करेंगे.

पद्मश्री दुलारी देवी का सम्मान समारोह
पद्मश्री दुलारी देवी का सम्मान समारोह
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 1:04 PM IST

दरभंगा: मिथिला पेंटिंग के लिए हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मधुबनी की दुलारी देवी देश-विदेश में चर्चित हैं. दरभंगा में मिथिला पेंटिंग का प्रशिक्षण देने वाली एक संस्था सृजन मिथिला की ओर से 28 फरवरी को पद्मश्री दुलारी देवी का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा शिरकत करेंगे. इस अवसर पर मिथिला पेंटिंग की कलाकारों के लिए एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गया: पलक झपकते ही बाइक से साढ़े सात लाख रुपये गायब, जांच में जुटी पुलिस

दो सत्रों में आयोजित होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम को लेकर सृजन मिथिला की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्थापक राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. पहले सत्र में मिथिला पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसका उद्घाटन स्वयं पद्मश्री दुलारी देवी करेंगी. इस प्रतियोगिता में चयनित कलाकारों को वही पुरस्कृत करेंगी. उन्होंने कहा कि दूसरे सत्र में पद्मश्री दुलारी देवी का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बिहार के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मिथिला पेंटिंग के कलाकारों के लिए आदर्श
वहीं, सृजन मिथिला की निदेशक पुतुल चौधरी ने कहा कि पद्मश्री दुलारी देवी मिथिला पेंटिंग की कलाकारों के लिए आदर्श हैं. उन्होंने अभाव और गुमनामी से लेकर शिखर तक का सफर अपनी मेहनत और प्रतिभा की बदौलत तय किया है. दुलारी देवी को बुलाकर वे छात्राओं को मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर छात्राओं और कलाकारों में काफी उत्साह है. वह बेसब्री से पद्मश्री दुलारी देवी का इंतजार कर रही हैं.

दरभंगा: मिथिला पेंटिंग के लिए हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मधुबनी की दुलारी देवी देश-विदेश में चर्चित हैं. दरभंगा में मिथिला पेंटिंग का प्रशिक्षण देने वाली एक संस्था सृजन मिथिला की ओर से 28 फरवरी को पद्मश्री दुलारी देवी का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा शिरकत करेंगे. इस अवसर पर मिथिला पेंटिंग की कलाकारों के लिए एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गया: पलक झपकते ही बाइक से साढ़े सात लाख रुपये गायब, जांच में जुटी पुलिस

दो सत्रों में आयोजित होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम को लेकर सृजन मिथिला की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्थापक राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. पहले सत्र में मिथिला पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसका उद्घाटन स्वयं पद्मश्री दुलारी देवी करेंगी. इस प्रतियोगिता में चयनित कलाकारों को वही पुरस्कृत करेंगी. उन्होंने कहा कि दूसरे सत्र में पद्मश्री दुलारी देवी का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बिहार के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मिथिला पेंटिंग के कलाकारों के लिए आदर्श
वहीं, सृजन मिथिला की निदेशक पुतुल चौधरी ने कहा कि पद्मश्री दुलारी देवी मिथिला पेंटिंग की कलाकारों के लिए आदर्श हैं. उन्होंने अभाव और गुमनामी से लेकर शिखर तक का सफर अपनी मेहनत और प्रतिभा की बदौलत तय किया है. दुलारी देवी को बुलाकर वे छात्राओं को मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर छात्राओं और कलाकारों में काफी उत्साह है. वह बेसब्री से पद्मश्री दुलारी देवी का इंतजार कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.