दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिथिलांचल की धरती पर पहुंचे. उनकी जनसभा में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. अपने भाषण में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की.
नीतीश ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में पीएम मोदी ने जिस तरह से देशवासियों के लिए काम किया है, वह धन्यवाद के पात्र हैं. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो सभी राज्यों के लिए काम कर रहे हैं. पर, बिहार के लिए उन्होंने विशेष ध्यान दिया है.
बिहार को विकसित राज्य बनाने का दावा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि दरभंगा में बना एयरपोर्ट आने वाले दिनों में विस्वस्तरीय हवाई अड्डा बनेगा. उन्होंने कहा कि पटना में एम्स था, अब दरभंगा में बनने जा रहा है. इससे मिथिलांचल के लोगों को काफी सुविधा होगी. नीतीश कुमार ने कहा कि आप हमें एक बार और मौका दीजिए, पूरा भरोसा है कि बिहार को विकसित राज्य बना देंगे.