ETV Bharat / state

दरभंगाः दुषकर्म पीड़िता ने IG से लगाई न्याय की गुहार, कहा- आखिरी उम्मीद लेकर आई हूं - molestation with a girl in madhubani

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कई बार उसके साथ गलत काम किया. जब शादी के लिए कहा तो वीडियो और फोटो फेसबुक पर डाल दिया. मामला दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आखिरी उम्मीद लेकर पुलिस महानिरीक्षक के पास पहुंची हूं.

कॉन्सेप्ट
कॉन्सेप्ट
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 2:25 PM IST

दरभंगाः मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा के आईजी से सोमवार को एक दुष्कर्म पीड़ित युवती मिलने पहुंची. जहां उसने अपनी आपबीती सुनाई और पुलिस महानिरीक्षक से मदद की गुहार लगाई.

अश्लील वीडियो फेसबुक पर किया वायरल
दरअसल, मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी जोगेंदर पासवान का पुत्र भानु प्रताप सुमन शादी का झांसा देकर लंबे समय से एक युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा था. जब लड़की ने शादी करने की बात कही तो लड़का शादी से मुकर गया. साथ ही लड़की की अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया.

'नहीं हुई मामले में कोई कार्रवाई'
इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता अपनी मां के साथ पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा से न्याय की गुहार लगाने पहुंच गई.

'न्याय मिलने की उम्मीद लेकर आई हूं'
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कई बार उसके साथ गलत काम किया. जब शादी के लिए कहा तो वीडियो और फोटो फेसबुक पर डाल दिया जिसको मेरे भैया के साला ने देखा लिया. इसकी सूचना मेरे भाई को मिली. तब भाई ने बताया कि इस तरह से फेसबुक पर वीडियो और फोटो भानु प्रताप सुमन के द्वारा डाला गया है.

पीड़िता ने कहा कि मामला दर्ज कराने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार वरीय पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाकर थक गए हैं. अब आखिरी उम्मीद लेकर यहां आए हैं. जहां से मुझे न्याय मिलने की उम्मीद है.

दरभंगाः मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा के आईजी से सोमवार को एक दुष्कर्म पीड़ित युवती मिलने पहुंची. जहां उसने अपनी आपबीती सुनाई और पुलिस महानिरीक्षक से मदद की गुहार लगाई.

अश्लील वीडियो फेसबुक पर किया वायरल
दरअसल, मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी जोगेंदर पासवान का पुत्र भानु प्रताप सुमन शादी का झांसा देकर लंबे समय से एक युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा था. जब लड़की ने शादी करने की बात कही तो लड़का शादी से मुकर गया. साथ ही लड़की की अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया.

'नहीं हुई मामले में कोई कार्रवाई'
इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता अपनी मां के साथ पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा से न्याय की गुहार लगाने पहुंच गई.

'न्याय मिलने की उम्मीद लेकर आई हूं'
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कई बार उसके साथ गलत काम किया. जब शादी के लिए कहा तो वीडियो और फोटो फेसबुक पर डाल दिया जिसको मेरे भैया के साला ने देखा लिया. इसकी सूचना मेरे भाई को मिली. तब भाई ने बताया कि इस तरह से फेसबुक पर वीडियो और फोटो भानु प्रताप सुमन के द्वारा डाला गया है.

पीड़िता ने कहा कि मामला दर्ज कराने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार वरीय पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाकर थक गए हैं. अब आखिरी उम्मीद लेकर यहां आए हैं. जहां से मुझे न्याय मिलने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.