दरभंगा (केवटी): चुनाव पास आते ही योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का दौर शुरू हो गया है. डॉ. फराज फातमी ने लघु जल संसाधन विभाग के अंतर्गत असराहा में 4 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे सलुइस गेट निर्माण का शिलान्यास किया.
सलुइस गेट निर्माण का शिलान्यास
मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस सलुइस गेट के निर्माण के बाद असराहा में बनने से असराहा के आसपास के पंचायतों के किसानों को खेती करने में पानी की कभी कमी महसूस नहीं होगी.
सलुइस गेट महत्वपूर्ण योजना
विधयाक ने यह भी कहा कि ये उनके कार्यकाल की सबसे महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के चार अलग-अलग नदियों पर अलग-अलग गांवों में असराहा, दोमे, फुलकाही और क्यामचक में करोड़ों की लागत से सलुइस गेट कर निर्माण कार्य होने जा रहा है.
नीतीश की अगुवाई में विकास
विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण, सिंचाई सहित सभी क्षेत्र मे अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं.