दरभंगा: मिथिला की गौरवशाली संस्कृति की पहचान 'पाग' को दीक्षांत समारोह का परिधान बनाये जाने की मांग काफी समय से की जा रही है. मांग पूरी न होने पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने शनिवार को अनोखा प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में किया गया.
छात्राओं का अनोखा प्रदर्शन
दरअसल, छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ कराया. साथ ही अधिकारियों के कक्ष में घूम-घूम कर आरती की. एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना ने बताया कि उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिये हवन यज्ञ किया है. पिछले दीक्षांत समारोह में भी उन्होंने मांग की थी कि पाग को परिधान में शामिल किया जाये, लेकिन कम समय का हवाला देकर टाल दिया गया था.
अधिकारियों के मुंह पर कालिख
इस बार जब उन्होंने मांग की तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजभवन के नियम का हवाला देकर मालवीय टोपी को परिधान के रूप में बरकरार रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि बगल में संस्कृत विश्वविद्यालय में मिथिला की पहचान पाग को दीक्षांत समारोह के परिधान के रूप में रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर एमएसयू की मांग नहीं मानी गयी तो वे विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुंह पर कालिख पोतेंगे.