ETV Bharat / state

दरभंगा: मां को दी बेटे के प्रेम विवाह की सजा, जबरन भरी मांग, काटे बाल - लड़के के खिलाफ अपहरण की एफआईआर

दरभंगा जिले में बेटे के प्रेम विवाह की सजा दबंगों ने बेटे की मां को दे दी. महिला के बेटे ने गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था जिसके बाद दबंगों ने लड़के की मां की मांग जबरन एक बुजुर्ग से सिंदूर से भरवा दी और बाल भी काट दिए. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी 14 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है.

मां को दी बेटे के प्रेम विवाह की सजा
मां को दी बेटे के प्रेम विवाह की सजा
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 10:55 PM IST

दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने बेटे के प्रेम विवाह की सजा मां को दे दी. लड़की पक्ष के दबंग लोगों ने लड़के की मां की मांग एक दलित बुजुर्ग से भरवा दी. दबंग लोग इतने पर ही नहीं माने उन्होंने महिला के बाल भी काट दिए. इस दौरान महिला चिल्लाकर लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन लोग मूकदर्शक बने रहे.

मां को दी बेटे के प्रेम विवाह की सजा

15 नामजद के खिलाफ एफआईआर
दबंग महिला को जबरन उसके घर से उठाकर अपने घर ले गए और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. मामला 14 नवंबर का बताया जा रहा है इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में 15 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

'बाकी 14 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही महिला को पूरी सुरक्षा दी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को सजा दिलाई जाएगी'- बाबूराम, एसएसपी, दरभंगा

महिला के साथ अमानवीय व्यवहार
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला के बेटे ने गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था. वह लड़की को भगाकर दिल्ली लेकर चला गया जहां एक साल पहले उसने लड़की के साथ शादी कर ली थी और उसके साथ रह रहा था. लड़की के परिजनों ने लड़के के खिलाफ अपहरण की एफआईआर भी दर्ज कराई थी. हाल ही में लड़के ने लड़की के साथ अपनी एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी. इसे देखते ही लड़की वाले आग बबूला हो गए और उन्होंने लड़के की मां के साथ ये अमानवीय व्यवहार किया.

दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने बेटे के प्रेम विवाह की सजा मां को दे दी. लड़की पक्ष के दबंग लोगों ने लड़के की मां की मांग एक दलित बुजुर्ग से भरवा दी. दबंग लोग इतने पर ही नहीं माने उन्होंने महिला के बाल भी काट दिए. इस दौरान महिला चिल्लाकर लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन लोग मूकदर्शक बने रहे.

मां को दी बेटे के प्रेम विवाह की सजा

15 नामजद के खिलाफ एफआईआर
दबंग महिला को जबरन उसके घर से उठाकर अपने घर ले गए और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. मामला 14 नवंबर का बताया जा रहा है इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में 15 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

'बाकी 14 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही महिला को पूरी सुरक्षा दी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को सजा दिलाई जाएगी'- बाबूराम, एसएसपी, दरभंगा

महिला के साथ अमानवीय व्यवहार
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला के बेटे ने गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था. वह लड़की को भगाकर दिल्ली लेकर चला गया जहां एक साल पहले उसने लड़की के साथ शादी कर ली थी और उसके साथ रह रहा था. लड़की के परिजनों ने लड़के के खिलाफ अपहरण की एफआईआर भी दर्ज कराई थी. हाल ही में लड़के ने लड़की के साथ अपनी एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी. इसे देखते ही लड़की वाले आग बबूला हो गए और उन्होंने लड़के की मां के साथ ये अमानवीय व्यवहार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.