दरभंगा: वर्तमान जल संकट और सूखाड़ से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक की गई. यह बैठक समाहरणालय अंबेडकर सभागार में की गयी. देर से शुरू हुई बैठक के लिए डीएम ने कुछ लोगों से स्पष्टीकरण मांगा है.
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सरकार के सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले तीन प्रखंड के विकास पदाधिकारी और जूनियर इंजीनियर से स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव स्तर पर इन योजनाओं की समीक्षा हो रही है. सात निश्चय योजना में दरभंगा जिला की प्रगति संतोषजनक नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जल संकट को देखते हुए हर घर नल जल योजना का तेजी से क्रियान्वयन कराया जाए.
जिला की प्रगति संतोषजनक नहीं
साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि अत्यधिक जल संकट वाले गांव टोला में स्टैंड पोस्ट लगाकर तुरंत पानी की आपूर्ति की जाए. लेकिन जिन गांव की स्थिति समान है. वहां बोरिंग गाड़कर पाइप के जरिए ही घर तक जल आपूर्ति की जाए. वहीं उन्होंने बैठक में कहा कि जल संकट वाले पंचायत में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी नियमित भ्रमण करें और समस्या का निराकरण करें. वहीं उन्होंने सुखार को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना आदि का क्रियान्वयन तेजी से करने का निर्देश दिया है. साथ ही आरटीपीएस काउंटर को समय पर खुलवाने का भी निर्देश दिया है.
तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश
डीएम ने कहा कि वर्तमान में अत्यधिक गर्मी पड़ने के चलते जिले के कुछ अंचलों में जल संकट की स्थिति है. जल संकट वाले पंचायत में नया चापाकल गाड़ने तथा पुराने खराब चापाकल उनकी सिलेंडर लगाकर मरमती करने का कार्य तेजी से की जाए. जल नल योजना के तहत जहां बोरिंग हो गए है. लेकिन पाइप नहीं बिछाई गई है. उन पंचायतों में स्टैंड पोस्ट लगाकर पानी की आपूर्ति कराई जाए. इसके अतिरिक्त टैंकर से भी पानी की आपूर्ति जारी रखने के लिए निर्देश दिया गया है. बैठक में नगर आयुक्त, एडीएम, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.