ETV Bharat / state

दरभंगा: आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव - दोनों पक्षो के बीच पत्थरबाजी के साथ फायरिंग

दरभंगा में अझौल गांव निवासी अनिल सिंह अपनी पत्नी के साथ रात के खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे. इस दौरान पड़ोसी से कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच फायरिंग होने लगी.

आपसी रंजिश में चली गोली
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 5:38 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल गांव में बीती रात आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी के बाद गोलीबारी हुई. जिसमें एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.

गोली चलने की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में दो लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि अनिल सिंह के पुत्र को गिरफ्तारी कर पूछताछ कर, सदर डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

darbhanga
घायल

पत्थरबाजी के साथ हुई फायरिंग

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अझौल गांव निवासी अनिल सिंह अपनी पत्नी के साथ रात के खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे. इसी बीच पड़ोस में रह रहे मनोज ठाकुर ने अनिल को गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद पहले तो दोनों पक्षो में बहसबाजी हुई फिर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षो के बीच पत्थरबाजी के साथ फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें मनोज ठाकुर के बेटे बिट्टू के हाथ मे गोली लग गई और अनिल सिंह के बेटे और उनकी पत्नी के सिर पर गहरी चोट आ गई. पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. लेकिन वहां से डॉक्टर ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

आपसी रंजिश में चली गोली

बदला लेने के लिए दिया घटना को अंजाम
परिजनों के मुताबिक मनोज ठाकुर ने अपनी मां की बरखी में अनिल सिंह को निमंत्रण नहीं दिया था. इसलिए हो सकता है कि उसी का बदला लेने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया होगा. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना के एक घंटा के बाद पहुंची. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस अनिल सिंह के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

आपसी रंजिश में चली गोली

मामले में एक की हुई गिरफ्तारी
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि रात को सूचना मिली थी कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल गांव में दो पक्षों के बीच गोलीबारी भी हुई है. सूचना मिलने के बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. जांच में पुलिस को घटनास्थल से खोका बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों का अपराधिक इतिहास रहा है. रात में दोनों के घरों में छापेमारी की गई है और इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. एसपी ने कहा कि फिलहाल इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल गांव में बीती रात आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी के बाद गोलीबारी हुई. जिसमें एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.

गोली चलने की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में दो लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि अनिल सिंह के पुत्र को गिरफ्तारी कर पूछताछ कर, सदर डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

darbhanga
घायल

पत्थरबाजी के साथ हुई फायरिंग

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अझौल गांव निवासी अनिल सिंह अपनी पत्नी के साथ रात के खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे. इसी बीच पड़ोस में रह रहे मनोज ठाकुर ने अनिल को गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद पहले तो दोनों पक्षो में बहसबाजी हुई फिर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षो के बीच पत्थरबाजी के साथ फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें मनोज ठाकुर के बेटे बिट्टू के हाथ मे गोली लग गई और अनिल सिंह के बेटे और उनकी पत्नी के सिर पर गहरी चोट आ गई. पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. लेकिन वहां से डॉक्टर ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

आपसी रंजिश में चली गोली

बदला लेने के लिए दिया घटना को अंजाम
परिजनों के मुताबिक मनोज ठाकुर ने अपनी मां की बरखी में अनिल सिंह को निमंत्रण नहीं दिया था. इसलिए हो सकता है कि उसी का बदला लेने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया होगा. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना के एक घंटा के बाद पहुंची. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस अनिल सिंह के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

आपसी रंजिश में चली गोली

मामले में एक की हुई गिरफ्तारी
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि रात को सूचना मिली थी कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल गांव में दो पक्षों के बीच गोलीबारी भी हुई है. सूचना मिलने के बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. जांच में पुलिस को घटनास्थल से खोका बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों का अपराधिक इतिहास रहा है. रात में दोनों के घरों में छापेमारी की गई है और इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. एसपी ने कहा कि फिलहाल इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Intro:जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल गांव में बीती रात आपसी विवाद में दो गुटों के बीच रोड़ेबाजी के बाद गोलीबारी हुई। जिसमे एक शख्स को गोली लगने से घायल हो गया। जिसके स्थानीय लोगो के द्वारा बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर गोली से घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। वही गोली चलने की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस गांव में कैंप कर रही है। वहीं सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में दो लोग घायल हुए हैं तथा अनिल सिंह के पुत्र को गिरफ्तारी कर पूछताछ कर, सदर डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


Body:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अझौल गांव निवासी अनिल सिंह अपनी पत्नी के साथ रात के खाने के बाद टहलने के लिए निकले। उसी क्रम में पड़ोस में रह रहे मनोज ठाकुर ने अनिल सिंह को गाली देना शुरू कर दिया। उसी क्रम में पहले दोनों पक्षो में पहले तू-तू मैं-मैं हुई और फिर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षो के बीच रो रे बाजी के साथ फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें मनोज ठाकुर के पुत्र बिट्टू के हाथ मे गोली लग गई तथा अनिल सिंह के पुत्र तथा उनकी पत्नी के सिर पर गहरी चोट आई। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करते हुए, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां गोली से घायल बिट्टू को बेहतर इलाज के पीएमसीएच भेज दिया। वही अनिल सिंह के पुत्र को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

वहीं मनोज ठाकुर के चाचा राम नारायण ठाकुर ने कहा कि हम लोग रात में सोए हुए थे। अचानक अनिल सिंह व उनके साथी गाली देते हुए रोड़ेबाजी करते हुए आया और बच्चे को गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं उन्होंने कहा कि मनोज ठाकुर ने अपनी मां के बर्खी में अनिल सिंह को निमंत्रण नहीं दिया हो सकता है उसी का बदला निकलने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस वक्त मनोज ठाकुर की मृत्यु हुई थी। उस समय मनोज ठाकुर ने अनिल सिंह को निमंत्रण दिया था। लेकिन वह भोज में शामिल नहीं हुए थे। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस घटना के एक घंटा के बाद पहुंची और उनके पुत्र बिट्टू को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। लेकिन वहां से डॉक्टर ने उसको पटना रेफर कर दिया।


Conclusion:वहीं अनिल सिंह के चचेरे भाई सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमारे भैया और भाभी खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले। उसी दौरान उन्होंने देखा कि मनोज ठाकुर वगैरह खड़े होकर गाली दे रहे हैं। तो भैया ने पूछा कि किसे गाली दे रहे हो तो जवाब में उन लोगों ने और भी भद्दी गाली देते हुए पत्थरबाजी करने लगे। जिसमें हमारी भाभी के सिर में चोट लग गई जिसके बाद हमलोग भी धीरे-धीरे घर से निकले और हमलोगों ने भी आत्मरक्षा के लिए इधर से भी पत्थर से जवाब दिया। जिसके बाद पूरे गांव के लोग आ गए और मामला शांत हो गया। जिसमें हमारे भतीजा कुंदन का सर फट गया, जिसे थाना अपने साथ लेकर चला गया और भाभी को डीएमसीएच लेकर इलाज के लिए गए। हॉस्पिटल के आने के बाद हम लोगों ने देखा कि मामला शांत है और गांव में थाने के पुलिस तैनात है।

वही दरभंगा के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि रात को सूचना मिली थी कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल गांव में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी के साथ ही गोलीबारी भी हुआ है। सूचना मिलने के बाद मैं और बहादुरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच के क्रम घटना स्थल से पुलिस ने खोका को बरामद किया है। वही उन्होंने कहा कि दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है। रात में दोनों के घरों में छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना में दो लोगों घायल हुए है। जिसमे से एक घायल को पटना भेजा गया है तथा दूसरे को हल्की चोट आई है जिसका इलाज यहां चल रहा है। वही उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Byte -------------
राम नारायण ठाकुर, मनोज ठाकुर के चाचा
सुजीत कुमार सिंह, अनिल सिंह के चचेरे भाई
योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.