दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल गांव में बीती रात आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी के बाद गोलीबारी हुई. जिसमें एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.
गोली चलने की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में दो लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि अनिल सिंह के पुत्र को गिरफ्तारी कर पूछताछ कर, सदर डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पत्थरबाजी के साथ हुई फायरिंग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अझौल गांव निवासी अनिल सिंह अपनी पत्नी के साथ रात के खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे. इसी बीच पड़ोस में रह रहे मनोज ठाकुर ने अनिल को गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद पहले तो दोनों पक्षो में बहसबाजी हुई फिर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षो के बीच पत्थरबाजी के साथ फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें मनोज ठाकुर के बेटे बिट्टू के हाथ मे गोली लग गई और अनिल सिंह के बेटे और उनकी पत्नी के सिर पर गहरी चोट आ गई. पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. लेकिन वहां से डॉक्टर ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
बदला लेने के लिए दिया घटना को अंजाम
परिजनों के मुताबिक मनोज ठाकुर ने अपनी मां की बरखी में अनिल सिंह को निमंत्रण नहीं दिया था. इसलिए हो सकता है कि उसी का बदला लेने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया होगा. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना के एक घंटा के बाद पहुंची. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस अनिल सिंह के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मामले में एक की हुई गिरफ्तारी
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि रात को सूचना मिली थी कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल गांव में दो पक्षों के बीच गोलीबारी भी हुई है. सूचना मिलने के बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. जांच में पुलिस को घटनास्थल से खोका बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों का अपराधिक इतिहास रहा है. रात में दोनों के घरों में छापेमारी की गई है और इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. एसपी ने कहा कि फिलहाल इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.