दरभंगा: कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. इसके लिए सरकार की ओर से कई गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं. इसकी जागरुकता के लिए सरकार की ओर से कई तरह के विज्ञापन भी जारी किए गए हैं. संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. घर से बाहर निकलने पर चेहरे को मास्क या रुमाल से ढकने की भी सलाह दी जा रही है.
लेकिन, हनुमान नगर प्रखंड मुख्यालय के व्यापार मंडल गोदाम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई रही है. यहां इसका खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. जिसके कारण संक्रमण का बढ़ रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
हनुमाननगर प्रखंड मुख्यालय के व्यापार मंडल गोदाम में एक साथ मजदूर, वाहन मालिक, डाटा ऑपरेटर और इलाके के डीलरों की भीड़ देखी जा सकती है. यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. सरकार कई तरह के विज्ञापन और जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सामाजिक दूरी बनाने की सलाह दे रही है. साथ ही यह क्यों जरूरी है ये भी बता रही है. बावजूद इसके सरकार के अपने ही नुमाइंदे इस आदेश का धज्जियां उड़ा रहे हैं.
लापरवाही पड़ सकती है भारी
गोदाम पर कार्यरत डाटा ऑपरेटर संजय कुमार ने बताया कि अभी दाल का वितरण किया जा रहा है. जिसको लेकर सभी डीलरों को समझाना पड़ता है. हालांकि, सभी डीलरों को सामाजिक दूरी बनाने के लिए भी बोला गया है. लेकिन, कभी-कभी उसका उल्लंघन हो जाता है. लेकिन, अगर देखा जाए तो इस लापरवाही की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. ऐसे मेंं यह बहुत जरूरी है कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए.