दरभंगा: एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विवि के छात्रों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ देश भर के छात्रों में आक्रोश है. इसी क्रम में ललित नारायण मिथिला विवि के वामपंथी और अल्पसंख्यक छात्रों ने सोमवार को विवि परिसर में प्रतिरोध मार्च निकाला. जहां केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान राष्ट्रपति से एनआरसी और सीएए को रद्द करने की मांग भी की गई.
कानून रद्द नहीं करने पर और भी उग्र प्रदर्शन
छात्र नेता इमामुल हक इमाम ने कहा कि जामिया, एएमयू और डीयू के छात्रों पर पुलिस का हमला देश भर के छात्र समाज पर हमला है. देश में लोकतंत्र की हत्या की गई है. जो लोग संविधान को बचाने की बात करते हैं वे उसे तार-तार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस कानून को रद्द नहीं किया जाता है तो और भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
अल्पसंख्यक समाज के लोगों और छात्रों में एनआरसी और सीएए के खिलाफ गुस्सा
बता दें कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ अल्पसंख्यक समाज के लोगों और छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. अगले कुछ दिनों में विपक्षी पार्टियों के अलग-अलग बिहार बंद के आह्वान की वजह से इसके और तेज होने की आशंका है.