ETV Bharat / state

दरभंगा: 5 साल बाद भी तैयार नहीं हुआ LNMU का स्पोर्ट्स हॉस्टल, प्रशासन ने ठेकेदारों से लिया वापस

एलएनएमयू का अर्द्धनिर्मित स्पोर्ट्स हॉस्टल इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जायेगा. हॉस्टल का निर्माण यूजीसी की 11वीं योजना के तहत शुरू हुआ था. इसकी कुल लागत 44 लाख 35 हजार 188 रुपये है.

एलएनएमयू का अर्द्धनिर्मित स्पोर्ट्स हॉस्टल
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 10:22 AM IST

दरभंगा: जिला स्थित ललित नारायण मिथिला विवि का अर्द्धनिर्मित स्पोर्ट्स हॉस्टल इस साल पूरा होने को है. 5 साल बीत जाने के बाद भी जब इसका काम पूरा नहीं हुआ तो विवि प्रशासन ने ठेकेदारों से इसे वापस लेकर नये सिरे से इसका निर्माण कराने का निर्णय लिया है. इसके बन जाने से विवि को खेल गतिविधियों के आयोजन में सहूलियत मिलेगी. साथ ही इसमें खिलाड़ियों के लिये कोचिंग की शुरुआत भी की जा सकेगी.

यूजीसी की 11वीं योजना के तहत शुरू हुआ
विवि के अभियंता सोहन चौधरी ने बताया कि स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण यूजीसी की 11वीं योजना के तहत शुरू हुआ था. इसकी कुल लागत 44 लाख 35 हजार 188 रुपये थी. इसे 2014 में ही पूरा होना था. ठेकेदारों को इसके लिए 30 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान भी किया जा चुका था. लेकिन ठेकेदारों ने इसे पांच साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं किया. इसी वजह से अर्द्धनिर्मित इस हॉस्टल को वापस ले लिया गया है. अब इसके अधूरे काम को 14 लाख रुपये की राशि देकर पूरा किया जायेगा और इस साल के अंत तक हॉस्टल बनकर तैयार हो जायेगा.

जानकारी देते विवि प्रशासन के पदाधिकारी.

खिलाड़ियों के लिये कोचिंग की व्यवस्था
विवि के खेल पदाधिकारी डॉ. अजय नाथ झा ने बताया कि विवि क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है. बाहर से आने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को ठहराने में परेशानी होती थी लेकिन अब इसके बन जाने से खेल के आयोजन में सहूलियत होगी. साथ ही इसमे खिलाड़ियों के लिये कोचिंग की भी व्यवस्था की जा सकेगी.

darbhanga
ललित नारायण मिथिला विवि

दरभंगा: जिला स्थित ललित नारायण मिथिला विवि का अर्द्धनिर्मित स्पोर्ट्स हॉस्टल इस साल पूरा होने को है. 5 साल बीत जाने के बाद भी जब इसका काम पूरा नहीं हुआ तो विवि प्रशासन ने ठेकेदारों से इसे वापस लेकर नये सिरे से इसका निर्माण कराने का निर्णय लिया है. इसके बन जाने से विवि को खेल गतिविधियों के आयोजन में सहूलियत मिलेगी. साथ ही इसमें खिलाड़ियों के लिये कोचिंग की शुरुआत भी की जा सकेगी.

यूजीसी की 11वीं योजना के तहत शुरू हुआ
विवि के अभियंता सोहन चौधरी ने बताया कि स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण यूजीसी की 11वीं योजना के तहत शुरू हुआ था. इसकी कुल लागत 44 लाख 35 हजार 188 रुपये थी. इसे 2014 में ही पूरा होना था. ठेकेदारों को इसके लिए 30 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान भी किया जा चुका था. लेकिन ठेकेदारों ने इसे पांच साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं किया. इसी वजह से अर्द्धनिर्मित इस हॉस्टल को वापस ले लिया गया है. अब इसके अधूरे काम को 14 लाख रुपये की राशि देकर पूरा किया जायेगा और इस साल के अंत तक हॉस्टल बनकर तैयार हो जायेगा.

जानकारी देते विवि प्रशासन के पदाधिकारी.

खिलाड़ियों के लिये कोचिंग की व्यवस्था
विवि के खेल पदाधिकारी डॉ. अजय नाथ झा ने बताया कि विवि क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है. बाहर से आने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को ठहराने में परेशानी होती थी लेकिन अब इसके बन जाने से खेल के आयोजन में सहूलियत होगी. साथ ही इसमे खिलाड़ियों के लिये कोचिंग की भी व्यवस्था की जा सकेगी.

darbhanga
ललित नारायण मिथिला विवि
Intro:दरभंगा। पिछले 5 साल से लटका पड़ा ललित नारायण मिथिला विवि का अर्द्धनिर्मित स्पोर्ट्स हॉस्टल इस साल पूरा होने की उम्मीद जगी है। विवि ने ठेकेदार से इसे वापस लेकर नये सिरे से इसका निर्माण कराने का निर्णय लिया है। इसके बन जाने से विवि को खेल गतिविधियों के आयोजन में सहूलियत होगी। साथ ही खिलाड़ियों के लिये कोचिंग की शुरुआत भी की जा सकेगी।


Body:विवि के अभियंता सोहन चौधरी ने बताया कि स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण यूजीसी की 11वीं योजना के तहत शुरू हुआ था। इसकी कुल लागत 44 लाख 35 हज़ार 188 रुपये थी। इसे 2014 में पूरा होना था। ठेकेदार ने इसे पांच साल में भी पूरा नहीं किया, जबकि उसे 30 लाख 80 हज़ार रुपये भुगतान भी किया जा चुका है। इसी वजह से ठेकेदार से अर्द्धनिर्मित भवन को वापस ले लिया गया है। अब इसके अधूरे काम को 14 लाख रुपये की राशि से पूरा किया जायेगा। इस साल के अंत तक हॉस्टल बन कर तैयार हो जायेगा।


Conclusion:विवि के खेल पदाधिकारी डॉ. अजय नाथ झा ने बताया कि विवि क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को ठहराने में दिक्कत होती है। इसके बन जाने से खेल के आयोजन में सहूलियत होगी। साथ ही खिलाड़ियों के लिये कोचिंग की भी व्यवस्था की जा सकेगी।

बाइट 1- सोहन चौधरी, विवि अभियंता, एलएनएमयू
बाइट 2- डॉ. अजय नाथ झा, खेल पदाधिकारी, एलएनएमयू

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.