दरभंगा: सरकार के लाख प्रयास के बावजूद बिहार के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर से प्रतिदिन खामियों की खबर सामने आ रही है. वहीं मीडिया पर लगे प्रतिबंध की जानकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे लोगों को लगी तो, वो खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो को वायरल कर खामियों को उजागर कर रहे हैं.
प्रवासी मजदूरों ने बनाया वीडियो
जिले के कुशेश्वर स्थान प्रखंड के औराही पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों ने सेंटर की बदहाली का एक वीडियो वायरल किया है. इसमें उन्होंने वहां की खामियों को दिखाया है. जिसमें लोगों के सोने के लिए ना तो समुचित बिस्तर की व्यवस्था की गई है. ना ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था है. वीडियो में एक युवक पानी के बोतल में गन्दा पानी दिखा रहा है. वहीं जिला प्रशासन की माने तो सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सरकार की ओर से सारी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है.
सीसीटीवी कैमरा से निगरानी
दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि क्वॉरेंटाइन केन्द्र पर आ रहे लोगों को जरूरत का समान दिया जा रहा है. जिसमें बाल्टी, मग, थाली, कटोरी, कपड़े सहित जरुरत के अन्य सामान शामिल हैं. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सोशल डिस्टेंस पालन कराने का निर्देश दिया गया है. सभी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करने के साथ ही बैरिकेडिंग की गई है.