ETV Bharat / state

दरभंगा में खड़े-खड़े सड़ रहे हैं लाखों की लागत से खरीदे गए 6 एंबुलेंस, जिम्मेदार कौन? - Ambulance purchased from MP Fund

दरभंगा में लाखों की लागत से खरीदे गए 6 चलंत चिकित्सा एंबुलेंस खड़े-खड़े सड़ रहे हैं. इन लाइफ सपोर्ट सिस्टम और ऑपरेशन थियेटर से सुसज्जित एंबुलेंस को पूर्व सांसद कीर्ति आजाद की निधि से खरीदा गया था. इनकी इस दुर्दशा के लिए कीर्ति आजाद ने बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया. देखिए ये रिपोर्ट.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:17 PM IST

Updated : May 17, 2021, 10:48 PM IST

दरभंगा: बिहार में एंबुलेंस पर राजनीति गर्म है. कहीं, चोरी-छिपे ढककर एंबुलेंस रखी है, तो कहीं एक ही एंबुलेंस का कई बार उद्घाटन किया जा रहा है. बिहार में एंबुलेंस को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. कुछ ही दिनों पहले जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद की निधि से लाखों की लागत से खरीदे गए 6 एंबुलेंस पर सवाल खड़े किए थे, जो अब पड़े-पड़े सड़ रहे हैं. अब इस मामले पर दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद भी मीडिया के सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- सुशासन बाबू, आपके राज में कोरोना नहीं, ये प्राइवेट अस्पताल वाले मार डालेंगे

''सांसद फंड से मिले ये एंबुलेंस कोरोना की इस भीषण त्रासदी में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए काफी उपयोगी हो सकते थे. इससे लोगों को गांव-गांव में उनके घर तक चिकित्सा सुविधा मुहैया होती. सरकार की लापरवाही की वजह से ये एंबुलेंस बंद हो गए हैं. सरकार इन एंबुलेंस को दोबारा चालू करें.''- आशीष रंजन दास, स्थानीय

एंबुलेंस बनी कबाड़
एंबुलेंस बनी कबाड़

अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एंबुलेंस
पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्होंने 15वीं लोकसभा के दौरान 2012-13 में दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 चलंत चिकित्सा वाहन एंबुलेंस खरीदे थे. इनमें से हर एक एंबुलेंस की लागत करीब 32 लाख आई थी. केंद्र सरकार से फंड लेकर इसमें डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति भी की थी. ये एंबुलेंस लाइफ सपोर्ट सिस्टम, ऑक्सीजन और ऑपरेशन थियेटर समेत उस समय भारत में मौजूद अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित थे.

कीर्ति आजाद, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता
कीर्ति आजाद, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता

''कुछ समय चलने के बाद ये एंबुलेंस इसलिए बंद हो गई क्योंकि बिहार सरकार ने इनका उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया. उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं मिलने की वजह से केंद्र सरकार की ओर से इसकी फंडिंग रोक दी गई और ये एंबुलेंस बंद हो गए.''- कीर्ति आजाद, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: रंगदारी में मांगी 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

उन्होंने कहा कि ये चलंत चिकित्सा वाहन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए खरीदे गए थे. लेकिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इनका इस्तेमाल नहीं किया गया. बिहार में फिलहाल चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. बता दें कि पप्पू यादव ने दरभंगा के मेडिकल ग्राउंड में बेकार पड़ी एंबुलेंस को लेकर सवाल खड़े किए थे.

दरभंगा: बिहार में एंबुलेंस पर राजनीति गर्म है. कहीं, चोरी-छिपे ढककर एंबुलेंस रखी है, तो कहीं एक ही एंबुलेंस का कई बार उद्घाटन किया जा रहा है. बिहार में एंबुलेंस को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. कुछ ही दिनों पहले जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद की निधि से लाखों की लागत से खरीदे गए 6 एंबुलेंस पर सवाल खड़े किए थे, जो अब पड़े-पड़े सड़ रहे हैं. अब इस मामले पर दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद भी मीडिया के सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- सुशासन बाबू, आपके राज में कोरोना नहीं, ये प्राइवेट अस्पताल वाले मार डालेंगे

''सांसद फंड से मिले ये एंबुलेंस कोरोना की इस भीषण त्रासदी में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए काफी उपयोगी हो सकते थे. इससे लोगों को गांव-गांव में उनके घर तक चिकित्सा सुविधा मुहैया होती. सरकार की लापरवाही की वजह से ये एंबुलेंस बंद हो गए हैं. सरकार इन एंबुलेंस को दोबारा चालू करें.''- आशीष रंजन दास, स्थानीय

एंबुलेंस बनी कबाड़
एंबुलेंस बनी कबाड़

अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एंबुलेंस
पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्होंने 15वीं लोकसभा के दौरान 2012-13 में दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 चलंत चिकित्सा वाहन एंबुलेंस खरीदे थे. इनमें से हर एक एंबुलेंस की लागत करीब 32 लाख आई थी. केंद्र सरकार से फंड लेकर इसमें डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति भी की थी. ये एंबुलेंस लाइफ सपोर्ट सिस्टम, ऑक्सीजन और ऑपरेशन थियेटर समेत उस समय भारत में मौजूद अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित थे.

कीर्ति आजाद, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता
कीर्ति आजाद, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता

''कुछ समय चलने के बाद ये एंबुलेंस इसलिए बंद हो गई क्योंकि बिहार सरकार ने इनका उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया. उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं मिलने की वजह से केंद्र सरकार की ओर से इसकी फंडिंग रोक दी गई और ये एंबुलेंस बंद हो गए.''- कीर्ति आजाद, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: रंगदारी में मांगी 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

उन्होंने कहा कि ये चलंत चिकित्सा वाहन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए खरीदे गए थे. लेकिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इनका इस्तेमाल नहीं किया गया. बिहार में फिलहाल चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. बता दें कि पप्पू यादव ने दरभंगा के मेडिकल ग्राउंड में बेकार पड़ी एंबुलेंस को लेकर सवाल खड़े किए थे.

Last Updated : May 17, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.