दरभंगा: सीपीआई नेता और पूर्व जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार 'जागो जगाओ-देश बचाओ' यात्रा को लेकर लगातार सभा कर रहे हैं. कन्हैया आज दरभंगा में सीएए और एनआरसी के विरोध में सभा करेंगे. दिन के 12 बजे कन्हैया राज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस सभा में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के साथ प्रिया दत्त, शकील अहमद खान सहित कई लोग मौजूद रहेंगे.
दरअसल, कन्हैया सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में 30 जनवरी से ही जनसभा कर रहे हैं. इससे पहले वे बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज और मधुबनी सहित कई जिलों में सभा कर चुके हैं. अपने सभा में वह लगातार केंद्र सरकार पर इस कानून को लेकर हमला बोल रहे हैं.
29 फरवरी को होगा यात्रा समाप्त
बता दें कि कन्हैया कुमार 30 जनवरी से गांधी के बलिदान दिवस पर बापू धाम से यात्रा पर निकले हैं. ये यात्रा 29 फरवरी को पटना के गाधी मैदान पहुंचेगी. देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम की जा रही है. 29 फरवरी को गांधी मैदान में एक कार्यक्रम कर इस यात्रा को समाप्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-कन्हैया बोले- NRC से पहले CAA लाना BJP की गंदी राजनीतिक सोच का हिस्सा