ETV Bharat / state

दरभंगा में दिवंगत पत्रकार राम गोविंद गुप्ता की मनाई गई 84वीं जयंती - सामाजिक और राजनीतिक चिंतक डॉ जितेंद्र नारायण

दरभंगा में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन मॉब लीचिंग के प्रति सतर्क है. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास अब ऐसे संसाधन उपलब्ध हैं जिसके जरिए भीड़ में शामिल लोगों को पहचान कर, उन्हें कानून की चौखट तक पहुंचा सकती है.

दिवंगत पत्रकार की मनाई गई 84वीं जयंती
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 9:21 PM IST

दरभंगा: जिले में दिवंगत पत्रकार स्व. राम गोविंद गुप्ता की 84वीं जयंती दोनार स्थित तिरहुतवाणी कार्यालय में मनाई गई. इस जयंती के अवसर पर मॉब लिंचिंग, अफवाहों का बाजार और पत्रकारों की भूमिका पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्व. राम गोविंद गुप्ता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई.

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सामाजिक और राजनीतिक चिंतक डॉ. जितेंद्र नारायण, डॉ. अनंत देव नारायण सिंह, प्रो. हरिनारायण सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त रखे. इसके साथ ही वक्ताओं ने समाज में तेजी से फैल रहे मॉब लिंचिंग की घटना और अफवाहों के बाजार में पत्रकारों की भूमिका पर चर्चा की.

darbhanga
पत्रकार स्व. राम गोविंद गुप्ता की 84वीं जयंती

मॉब लीचिंग से लोगों को किया सतर्क
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन मॉब लीचिंग के प्रति सतर्क है. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास अब ऐसे संसाधन उपलब्ध हैं जिसके जरिए भीड़ में शामिल लोगों की पहचान कर, उन्हें कानून की चौखट तक पहुंचा सकती है. मॉब लीचिंग में अगर एक भी व्यक्ति की जान जाती है, तो इससे देश और समाज का नाम खराब होता है. उन्होंने कहा कि जिले में मॉब लीचिंग से लोगों को सतर्क करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

दिवंगत पत्रकार की मनाई गई 84वीं जयंती

भीड़तंत्र का हिस्सा न बनने की अपील
एसपी ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों का शिकार होकर किसी की जान न लें और भीड़ का हिस्सा न बनें. साथ ही कहा कि पिछले एक माह में जिले में मॉब लीचिंग की चार पांच घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास किया जा चुका है. मॉब लिंचिंग के लिए कड़े कानून है और पुलिस उसका इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि कानून भीड़ में शामिल सभी लोगों को हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोपी मानकर कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने सुझाव दिया कि यदि किसी व्यक्ति को भीड़तंत्र का हिस्सा होते देखें, तो तुरंत भीड़ को शांत करने का प्रयास करें. ऐसा करके भीड़ को हिंसक होने से रोका जा सकता है.

दरभंगा: जिले में दिवंगत पत्रकार स्व. राम गोविंद गुप्ता की 84वीं जयंती दोनार स्थित तिरहुतवाणी कार्यालय में मनाई गई. इस जयंती के अवसर पर मॉब लिंचिंग, अफवाहों का बाजार और पत्रकारों की भूमिका पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्व. राम गोविंद गुप्ता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई.

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सामाजिक और राजनीतिक चिंतक डॉ. जितेंद्र नारायण, डॉ. अनंत देव नारायण सिंह, प्रो. हरिनारायण सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त रखे. इसके साथ ही वक्ताओं ने समाज में तेजी से फैल रहे मॉब लिंचिंग की घटना और अफवाहों के बाजार में पत्रकारों की भूमिका पर चर्चा की.

darbhanga
पत्रकार स्व. राम गोविंद गुप्ता की 84वीं जयंती

मॉब लीचिंग से लोगों को किया सतर्क
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन मॉब लीचिंग के प्रति सतर्क है. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास अब ऐसे संसाधन उपलब्ध हैं जिसके जरिए भीड़ में शामिल लोगों की पहचान कर, उन्हें कानून की चौखट तक पहुंचा सकती है. मॉब लीचिंग में अगर एक भी व्यक्ति की जान जाती है, तो इससे देश और समाज का नाम खराब होता है. उन्होंने कहा कि जिले में मॉब लीचिंग से लोगों को सतर्क करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

दिवंगत पत्रकार की मनाई गई 84वीं जयंती

भीड़तंत्र का हिस्सा न बनने की अपील
एसपी ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों का शिकार होकर किसी की जान न लें और भीड़ का हिस्सा न बनें. साथ ही कहा कि पिछले एक माह में जिले में मॉब लीचिंग की चार पांच घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास किया जा चुका है. मॉब लिंचिंग के लिए कड़े कानून है और पुलिस उसका इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि कानून भीड़ में शामिल सभी लोगों को हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोपी मानकर कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने सुझाव दिया कि यदि किसी व्यक्ति को भीड़तंत्र का हिस्सा होते देखें, तो तुरंत भीड़ को शांत करने का प्रयास करें. ऐसा करके भीड़ को हिंसक होने से रोका जा सकता है.

Intro:दिवंगत पत्रकार स्व. राम गोविंद गुप्ता की 84 जयंती दोनार स्थित तिरहुतवाणी कार्यालय में मनाई गई। इस जयंती के अवसर पर मॉब लिंचिंग, अफवाहों का बाजार और पत्रकारों की भूमिका पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे दरभंगा के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सामाजिक एवं राजनीतिक चिंतक डॉ जितेंद्र नारायण, डॉ अनंत देव नारायण सिंह, प्रो. हरिनारायण सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. राम गोविंद गुप्ता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसके बाद वक्ताओं ने समाज में तेजी से फैल रहे मॉब लिंचिंग की घटना तथा अफवाहों का बाजार और पत्रकारों की भूमिका पर वक्ताओं ने इसकी कैसे रोकथाम की जाये, इस पर सभी ने अपना अपना विचार रखा।


Body:वही सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन मॉब लीचिंग के प्रति सतर्क है। लोग सोचते हैं कि भीड़ को पहचाना नहीं जा सकता, पर अपराध करके भीड़ बच नहीं सकती। पुलिस के पास अब ऐसे संसाधन उपलब्ध हैं। जिसके जरिए भीड़ में शामिल लोगों को पहचान करके, उन्हें कानून की चौखट तक पहुंचाया जा सकता है। मॉब लीचिंग में अगर एक भी व्यक्ति की जान जाती है, तो इससे देश और समाज का नाम खराब होता है। उन्होंने कहा कि जिला में मॉब लीचिंग से सतर्क हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पत्रकारों को चाहिए कि पुलिस के इस सकारात्मक प्रयास में अपना उल्लेखनीय सहयोग देकर आम लोगों को जागरूक करने में पुलिस प्रशासन की मदद करें। वही उन्होंने कहा कि पिछले एक माह में जिला में मॉब लीचिंग ऐसी चार पांच घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास किया गया है। पर पत्रकार व आमजन के सहयोग से पुलिस ने पीड़ित की जान बचा ली है।


Conclusion:उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि अफवाहों का शिकार होकर किसी की जान ना ले। मॉब लिंचिंग के लिए कड़े कानून है और पुलिस उसका इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि माता-पिता को चाहिए कि बच्चे को हिंसक भीड़ का हिस्सा बनने की सलाह दें। वैसे भी कानूनी दृष्टि कौन से यह खतरनाक है। क्योंकि कानून भीड़ में शामिल सभी लोगों को हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोपी मानकर कार्रवाई कर सकती है और उन्हें सजा भी हो सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि किसी व्यक्ति को भीड़तंत्र की हिस्सा का शिकार होते देखे, तो तुरंत दो चार आदमी मिलकर उसे अपने घेरे में ले ले और पुलिस आ रही है का डर बना कर भीड़ को शांत करने का प्रयास करें। ऐसा करके भीड़ को हिंसक होने से रोका जा सकता है।


Byte ---------------
योगेंद्र कुमार सिटी एसपी दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.