दरभंगा: जिले में दिवंगत पत्रकार स्व. राम गोविंद गुप्ता की 84वीं जयंती दोनार स्थित तिरहुतवाणी कार्यालय में मनाई गई. इस जयंती के अवसर पर मॉब लिंचिंग, अफवाहों का बाजार और पत्रकारों की भूमिका पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्व. राम गोविंद गुप्ता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई.
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सामाजिक और राजनीतिक चिंतक डॉ. जितेंद्र नारायण, डॉ. अनंत देव नारायण सिंह, प्रो. हरिनारायण सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त रखे. इसके साथ ही वक्ताओं ने समाज में तेजी से फैल रहे मॉब लिंचिंग की घटना और अफवाहों के बाजार में पत्रकारों की भूमिका पर चर्चा की.
मॉब लीचिंग से लोगों को किया सतर्क
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन मॉब लीचिंग के प्रति सतर्क है. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास अब ऐसे संसाधन उपलब्ध हैं जिसके जरिए भीड़ में शामिल लोगों की पहचान कर, उन्हें कानून की चौखट तक पहुंचा सकती है. मॉब लीचिंग में अगर एक भी व्यक्ति की जान जाती है, तो इससे देश और समाज का नाम खराब होता है. उन्होंने कहा कि जिले में मॉब लीचिंग से लोगों को सतर्क करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
भीड़तंत्र का हिस्सा न बनने की अपील
एसपी ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों का शिकार होकर किसी की जान न लें और भीड़ का हिस्सा न बनें. साथ ही कहा कि पिछले एक माह में जिले में मॉब लीचिंग की चार पांच घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास किया जा चुका है. मॉब लिंचिंग के लिए कड़े कानून है और पुलिस उसका इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि कानून भीड़ में शामिल सभी लोगों को हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोपी मानकर कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने सुझाव दिया कि यदि किसी व्यक्ति को भीड़तंत्र का हिस्सा होते देखें, तो तुरंत भीड़ को शांत करने का प्रयास करें. ऐसा करके भीड़ को हिंसक होने से रोका जा सकता है.