ETV Bharat / state

आरसीपी सिंह के दौरे पर JDU नेता फातमी ने ली चुटकी, कहा.. 'इस तरह के दौरे से क्या लाभ, पहले पार्टी का निर्णय लें' - JDU counter attack on RCP Singh in Darbhanga

पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह (Former Minister RCP Singh) के मिथलांचल दौरे पर जेडीयू के नेता मो अली अशरफ फातमी ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि आरसीपी सिंह के ऐसे दौरे से क्या लाभ. पहले पार्टी डिसाइड कर लें या बना लें. या फिर बीजेपी ही ज्वाइन कर लें. पढ़ें पूरी खबर..

आरसीपी सिंह के दौरे पर फातमी ने ली चुटकी
आरसीपी सिंह के दौरे पर फातमी ने ली चुटकी
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 7:48 AM IST

दरभंगाः बिहार में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने इन दिनों मिथिलांचल के दौरे पर है. इस दौरान वह नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे है. उसी हमले पर पलटवार (JDU counter attack on RCP Singh in Darbhanga) करते हुए जेडीयू नेता सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि इस तरह के दौरे से आरसीपी सिंह को क्या मिलने वाला है. आरसीपी सिंह कौन सी पार्टी के लिए दौरा कर रहे है. पहले वो पार्टी का निर्णय ले या अपनी पार्टी बना लें.

ये भी पढ़ेंः 'जनाधार NDA को मिला था और CM महागठबंधन के बने हैं', नीतीश पर RCP का तंज

आरसीपी सिंह के दौरे पर फातमी ने ली चुटकी

'आरसीपी सिंह का राजनीति में पूरा जड़ खत्म हो चुका है': फातमी ने कहा कि आरसीपी सिंह का तो राजनीति में पूरा जड़ खत्म हो चुका है. दरभंगा में उनका तो कुछ होना नहीं है. यहां पर वह घूम कर क्या कर लेंगे. जहां तक मुझे मालूम है आरसीपी सिंह भारतीय जनता पार्टी के लिए दौरा कर रहे हैं. वहीं फातमी ने आरसीपी सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह घूमने से अच्छा है वे बीजेपी को ज्वाइन कर लें. ऐसे घूमने से क्या फायदा है. भारतीय जनता पार्टी को भी एक कार्यकर्ता मिल जायेगा. इनको काम करने का मौका भी मिलेगा.

आरसीपी बीजेपी ज्वाइन कर लेंः आगे फातमी ने कहा कि मैं समझता हूं कि उनका जो दौरा है, उसमे जो लोग होंगे, वे लोग भी भारतीय जनता पार्टी के ही लोग होंगे. इस सबसे अच्छा है की बीजेपी ज्वाइन कर काम करें. वहीं फातमी ने कहा की आरसीपी सिंह जो चाह रहे हैं महागठबंधन और नीतीश कुमार को कमजोर करने की, ये उनकी गलतफहमी है. आरसीपी सिंह एक पदाधिकारी थे. मैं समझता हूं कि नीतीश कुमार का गलत निर्णय था, उनको प्रोजेक्ट किया. आरसीपी सिंह कभी नेता थे ही नहीं.

"आरसीपी सिंह के दौरा से क्या मिलने वाला है दरभंगा में. दरभंगा में उनको कुछ मिलने वाला है नहीं. पहले वह पार्टी डिसाइड कर लें, कि वह कौन सी पार्टी के लिए दौरा कर रहे हैं. वह या तो किसी पार्टी को ज्वाइन कर लें या फिर अपनी कोई पार्टी बना लें. जहां तक मुझे पता है. वह यहां बीजेपी के लिए दौरा कर रहे हैं. इससे अच्छा है वह पहले बीजेपी ज्वाइन कर लें" - मो. अली अशरफ फातमी, जेडीयू नेता सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री

दरभंगाः बिहार में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने इन दिनों मिथिलांचल के दौरे पर है. इस दौरान वह नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे है. उसी हमले पर पलटवार (JDU counter attack on RCP Singh in Darbhanga) करते हुए जेडीयू नेता सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि इस तरह के दौरे से आरसीपी सिंह को क्या मिलने वाला है. आरसीपी सिंह कौन सी पार्टी के लिए दौरा कर रहे है. पहले वो पार्टी का निर्णय ले या अपनी पार्टी बना लें.

ये भी पढ़ेंः 'जनाधार NDA को मिला था और CM महागठबंधन के बने हैं', नीतीश पर RCP का तंज

आरसीपी सिंह के दौरे पर फातमी ने ली चुटकी

'आरसीपी सिंह का राजनीति में पूरा जड़ खत्म हो चुका है': फातमी ने कहा कि आरसीपी सिंह का तो राजनीति में पूरा जड़ खत्म हो चुका है. दरभंगा में उनका तो कुछ होना नहीं है. यहां पर वह घूम कर क्या कर लेंगे. जहां तक मुझे मालूम है आरसीपी सिंह भारतीय जनता पार्टी के लिए दौरा कर रहे हैं. वहीं फातमी ने आरसीपी सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह घूमने से अच्छा है वे बीजेपी को ज्वाइन कर लें. ऐसे घूमने से क्या फायदा है. भारतीय जनता पार्टी को भी एक कार्यकर्ता मिल जायेगा. इनको काम करने का मौका भी मिलेगा.

आरसीपी बीजेपी ज्वाइन कर लेंः आगे फातमी ने कहा कि मैं समझता हूं कि उनका जो दौरा है, उसमे जो लोग होंगे, वे लोग भी भारतीय जनता पार्टी के ही लोग होंगे. इस सबसे अच्छा है की बीजेपी ज्वाइन कर काम करें. वहीं फातमी ने कहा की आरसीपी सिंह जो चाह रहे हैं महागठबंधन और नीतीश कुमार को कमजोर करने की, ये उनकी गलतफहमी है. आरसीपी सिंह एक पदाधिकारी थे. मैं समझता हूं कि नीतीश कुमार का गलत निर्णय था, उनको प्रोजेक्ट किया. आरसीपी सिंह कभी नेता थे ही नहीं.

"आरसीपी सिंह के दौरा से क्या मिलने वाला है दरभंगा में. दरभंगा में उनको कुछ मिलने वाला है नहीं. पहले वह पार्टी डिसाइड कर लें, कि वह कौन सी पार्टी के लिए दौरा कर रहे हैं. वह या तो किसी पार्टी को ज्वाइन कर लें या फिर अपनी कोई पार्टी बना लें. जहां तक मुझे पता है. वह यहां बीजेपी के लिए दौरा कर रहे हैं. इससे अच्छा है वह पहले बीजेपी ज्वाइन कर लें" - मो. अली अशरफ फातमी, जेडीयू नेता सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.