ETV Bharat / state

LMNU में पर्यावरण संरक्षण पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, कई देश के विशेषज्ञ ले रहे भाग

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 6:03 PM IST

एलएनएमयू में पर्यावरण संरक्षण पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के पर्यावरण विशेषज्ञों ने भाग लिया. कार्यक्रम में पर्यावरण में हो रहे बदलाव पर चर्चा की जा रही है. चर्चा में निकले निष्कर्ष को बिहार और केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय सेमिनार
अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि के शिक्षा शास्त्र विभाग की ओर से 'रोल ऑफ एजुकेशन इन कंजर्वेशन एंड प्रोमोशन ऑफ इन्वायरमेंट' विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की शुरुआत शनिवार को हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया. समारोह में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, उजबेकिस्तान, मलेशिया और नेपाल के पर्यावरण विशेषज्ञ शिरकत कर रहे हैं. वहीं, देश भर के कई शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिभागी पर्यावरण संरक्षण के गुर सीखने आए हैं.

पर्यावरण के प्रति जागरुकता पर किया जा रहा विचार
मौके पर सेमिनार के सह आयोजन सचिव डॉ. सुजीत द्विवेदी ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में दो दिनों तक शिक्षा के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरुकता पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सेमिनार से निकले निष्कर्ष को बिहार और केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सेमिनार में दक्षिण अफ्रीका के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रो. माइकल वेन, उजबेकिस्तान की दिलफुजा जैबोरोवा, ऑस्ट्रेलिया से डॉ. बीके सिंह, मलेशिया से प्रो.आरिफ हसन और नेपाल से प्रो. बीजू थपालिया समेत भारत के कई राज्यों के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के विद्वान और देश भर से आए प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं.

सेमिनार में उपस्थित अतिथि
सेमिनार में उपस्थित अतिथि

कई बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद
कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा, एलएनएमयू के शिक्षा शास्त्र संकाय के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे.

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि के शिक्षा शास्त्र विभाग की ओर से 'रोल ऑफ एजुकेशन इन कंजर्वेशन एंड प्रोमोशन ऑफ इन्वायरमेंट' विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की शुरुआत शनिवार को हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया. समारोह में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, उजबेकिस्तान, मलेशिया और नेपाल के पर्यावरण विशेषज्ञ शिरकत कर रहे हैं. वहीं, देश भर के कई शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिभागी पर्यावरण संरक्षण के गुर सीखने आए हैं.

पर्यावरण के प्रति जागरुकता पर किया जा रहा विचार
मौके पर सेमिनार के सह आयोजन सचिव डॉ. सुजीत द्विवेदी ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में दो दिनों तक शिक्षा के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरुकता पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सेमिनार से निकले निष्कर्ष को बिहार और केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सेमिनार में दक्षिण अफ्रीका के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रो. माइकल वेन, उजबेकिस्तान की दिलफुजा जैबोरोवा, ऑस्ट्रेलिया से डॉ. बीके सिंह, मलेशिया से प्रो.आरिफ हसन और नेपाल से प्रो. बीजू थपालिया समेत भारत के कई राज्यों के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के विद्वान और देश भर से आए प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं.

सेमिनार में उपस्थित अतिथि
सेमिनार में उपस्थित अतिथि

कई बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद
कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा, एलएनएमयू के शिक्षा शास्त्र संकाय के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.