ETV Bharat / state

सिर मुंडाकर गांवभर घुमाने वाला पति गिरफ्तार हुआ तो पत्नी का बदला मिजाज.. SSP से लगाई गुहार - etv news

जिस पति ने अवैध संबंध का आरोप लगाकर पत्नी का सिर मुंडवाया, चेहरे पर कालिख और चूना पोतकर पूरे गांव में घुमाया, अब वही पत्नी अपने पति के बचाव में वरिष्ठ पुलिस अफसरों से गुहार लगा रही है (Husband Misbehaved with Wife in Darbhanga). पुलिस का मानना है कि ऐसा सामाजिक दबाव में भी हो सकता है. फिलहाल इस मामले में पुलिस सावधानी के साथ जांच कर रही है-

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 6:30 PM IST

दरभंगा: गांव में अवैध संबंध के आरोप पर महिला (Woman Accused of Illicit Relationship) का सिर मूंडकर उसके मुंह पर कालिख और चूना पोतकर पूरे गांव में घुमाने के मामले ने यू-टर्न ले लिया है. अब पीड़ित महिला खुद अपने पति को बचाने के लिए आगे आ गई है. जबकि दरभंगा पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर ही उसके पति को गिरफ्तार किया था. बता दें कि कुशेश्वरस्थान थाने की पुलिस (Kusheshwarsthan Police Station Darbhanga) ने वायरल वीडियो की जांच में रणवीर सदा के द्वारा अमानवीय बर्ताव करने पर ये कार्रवाई की थी. पुलिस ने आरोपी पति को जेल भी भेज दिया. पुलिस के अनुसार गांव के कुछ अन्य लोग भी इस मामले में आरोपी हैं. पुलिस ने सभी को आइडेंटीफाई कर लिया है. लेकिन पीड़ित की पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उससे गलती से आवेदन पर हस्ताक्षर ले लिए गए थे. वो अपने पति के ऊपर कोई केस नहीं चाहती है.

ये भी पढ़ें- Video: अवैध संबंध का आरोप लगाकर पत्नी पर ढाया जुर्म, पहले सिर मुंडाया, फिर कालिख पोतकर पूरा गांव घुमाया

इधर दरभंगा के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक को पूरा प्रकरण संदिग्ध लग रहा है. उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई महिला के आवेदन से शुरू हुई थी. पीड़ित महिला के आवेदन पर ही उसके पति को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. आरोपी पति ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया था. अब पत्नी ही उसे निर्दोष बता रही है. पूरा मामला किसी दबाव में किया गया हो सकता है, ऐसी SSP अशोक कुमार प्रसाद ने आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि इस मामले की भी जांच की जा रही है.

'पीड़ित के बयान पर ही कुशेश्वरस्थाना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसकी जांच का जिम्मा बरौल एसपी मनीष चौधरी को दिया गया था. उन्होंने खुद मौके पर जाकर इस मामले की जांच की थी और पूरा मामला सत्य पाया गया था. इसी आधार पर उसके पति की गिरफ्तारी की गई थी. पूरे मामले में मुख्य आरोपी पीड़िता का पति ही है. इस मामले में उनके ऊपर सामाजिक या अन्य प्रकार का दबाव हो सकता है पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है'- अशोक कुमार प्रसाद, प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक

बता दें कि जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के झाझरा गांव के छपकाही टोल में एक सप्ताह पहले दरभंगा में एक महिला के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें साफ दिख रहा था कि एक महिला के सिर के बाल काटकर उसके चेहरे पर चूना और कालिख पोतकर गांव में घुमाया जा रहा है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा के एसएसपी ने इसपर संज्ञान लिया था. फिलहाल महिला के इस बयान के बाद पुलिस दूसरे पहलू पर भी जांच कर रही है.

वायरल वीडियो में क्या? वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक एक महिला का हाथ पकड़ कर उसे सड़क पर खींचते हुए ले जा रहा है. महिला के बाल कटे हुए हैं और उसके चेहरे पर एक तरफ कालिख और दूसरी तरफ सफेद पेंट पुता हुआ है. महिला के पीछे-पीछे गांव के कई लोग घूम रहे हैं, जो महिला पर फब्तियां कस रहे हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई इसे देखकर हैरान है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: गांव में अवैध संबंध के आरोप पर महिला (Woman Accused of Illicit Relationship) का सिर मूंडकर उसके मुंह पर कालिख और चूना पोतकर पूरे गांव में घुमाने के मामले ने यू-टर्न ले लिया है. अब पीड़ित महिला खुद अपने पति को बचाने के लिए आगे आ गई है. जबकि दरभंगा पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर ही उसके पति को गिरफ्तार किया था. बता दें कि कुशेश्वरस्थान थाने की पुलिस (Kusheshwarsthan Police Station Darbhanga) ने वायरल वीडियो की जांच में रणवीर सदा के द्वारा अमानवीय बर्ताव करने पर ये कार्रवाई की थी. पुलिस ने आरोपी पति को जेल भी भेज दिया. पुलिस के अनुसार गांव के कुछ अन्य लोग भी इस मामले में आरोपी हैं. पुलिस ने सभी को आइडेंटीफाई कर लिया है. लेकिन पीड़ित की पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उससे गलती से आवेदन पर हस्ताक्षर ले लिए गए थे. वो अपने पति के ऊपर कोई केस नहीं चाहती है.

ये भी पढ़ें- Video: अवैध संबंध का आरोप लगाकर पत्नी पर ढाया जुर्म, पहले सिर मुंडाया, फिर कालिख पोतकर पूरा गांव घुमाया

इधर दरभंगा के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक को पूरा प्रकरण संदिग्ध लग रहा है. उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई महिला के आवेदन से शुरू हुई थी. पीड़ित महिला के आवेदन पर ही उसके पति को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. आरोपी पति ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया था. अब पत्नी ही उसे निर्दोष बता रही है. पूरा मामला किसी दबाव में किया गया हो सकता है, ऐसी SSP अशोक कुमार प्रसाद ने आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि इस मामले की भी जांच की जा रही है.

'पीड़ित के बयान पर ही कुशेश्वरस्थाना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसकी जांच का जिम्मा बरौल एसपी मनीष चौधरी को दिया गया था. उन्होंने खुद मौके पर जाकर इस मामले की जांच की थी और पूरा मामला सत्य पाया गया था. इसी आधार पर उसके पति की गिरफ्तारी की गई थी. पूरे मामले में मुख्य आरोपी पीड़िता का पति ही है. इस मामले में उनके ऊपर सामाजिक या अन्य प्रकार का दबाव हो सकता है पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है'- अशोक कुमार प्रसाद, प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक

बता दें कि जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के झाझरा गांव के छपकाही टोल में एक सप्ताह पहले दरभंगा में एक महिला के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें साफ दिख रहा था कि एक महिला के सिर के बाल काटकर उसके चेहरे पर चूना और कालिख पोतकर गांव में घुमाया जा रहा है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा के एसएसपी ने इसपर संज्ञान लिया था. फिलहाल महिला के इस बयान के बाद पुलिस दूसरे पहलू पर भी जांच कर रही है.

वायरल वीडियो में क्या? वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक एक महिला का हाथ पकड़ कर उसे सड़क पर खींचते हुए ले जा रहा है. महिला के बाल कटे हुए हैं और उसके चेहरे पर एक तरफ कालिख और दूसरी तरफ सफेद पेंट पुता हुआ है. महिला के पीछे-पीछे गांव के कई लोग घूम रहे हैं, जो महिला पर फब्तियां कस रहे हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई इसे देखकर हैरान है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 24, 2022, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.